गुरुग्राम, 28 नवंबर: जननायक जनता पार्टी जिला गुरुग्राम के जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा के दिशा निर्देश अनुसार जिला प्रधान महासचिव किरण कांडपाल ने आज जिले के सरस्वती एन्क्लेव, जैकमपुरा, गढ़ी कॉलोनी, मॉडल टाउन, गांधी नगर, विकाश नगर, राजिन्द्रा पार्क में पहुँच कर पिछले 2 साल में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी द्वारा किये गए समाज व प्रदेश के लोगो के हित मे किये गए जनकल्याणकारी कार्यो के बारे में लोगो को बताया व सभी उपस्थित लोगों को जजपा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 9 दिसंबर को झज्जर में आयोजित किये जा रहे जन सरोकार दिवस में पहुँचने का निमंत्रण दिया।
उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि चुनावों में किये गए वादों में 75 प्रतिशत हरियाणा के लोगो को रोजगार, 50 प्रतिशत महिलाओं को चुनावो में आरक्षण, राशन डिपो में 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण का जो वादा उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी ने किया था उनको पूरा किया गया हैं, आज की सभाओं में जिला महासचिव रितु प्रकाश, जिला सह उपाध्यक्ष मीना देवी पंच, जिला सह उपाध्यक्ष शुकन्तला, जिला कार्यालय सह सचिव रति रानी, जिला सचिव ज्योति, जिला कार्यकारिणी सदस्य आशा, कुसुमलता, बबली चौहान आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments