केवल घोषणा नहीं, धरातल पर काम करने में रखता हूं विश्वास- ब्रहम यादव
--मुख्यमंत्री की सबका साथ सबका विकास की नीति को सार्थक करने का प्रयास
--ब्रहम यादव ने सरस्वती एन्कलेव में 27 लाख की लागत से डलने वाली सीवर लाईन का किया शुभारंभ
गुरूग्राम। सीवर जाम की समस्या से जूझ रहे सरस्वती एंक्लेव के लोगों को परेशानी से निजात दिलाने के लिए शनिवार को निगम पार्षद ब्रहम यादव ने कॉलोनी में नई सीवर लाइन डालने के काम का शुभारंभ किया। 27 लाख की लागत से डलने वाली इस सीवर लाईन से सरस्वती एन्कलेव के एफ, जी तथा आई ब्लॉक के निवासियों को सीवर जाम की समस्या से राहत मिलेगी। इस मौके पर निगम पार्षद ब्रहम यादव कहा कि मैं केवल घोषणा करने में नहीं बल्कि धरातल पर काम करने में विश्वास रखता हूं। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सबका साथ सबका विकास की नीति को सार्थक करने का प्रयास करते हुए पूरे वार्ड का समान विकास हो रहा है। उन्होनेें कहा कि वार्ड का प्रतिनिधि होने के नाते मुझे हर समस्या का पता है और उसका समाधान कराना हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है
निगम पार्षद ब्रहम यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व तथा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश के मार्गदर्शन में पूरा प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है तथा गुरूग्राम के विकास को लेकर भी मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को विकास के मामले में कोताही न बरतने के निर्देश दिए गए है जिसका आने वाले निगम चुनावों में भाजपा को अच्छा खासा लाभ मिलेगा।
इस मौके पर एनएन शर्मा, देवराज शर्मा, विजय गाडोली, अनिल गंडास, नरेंद्र महलावत, राजबीर यादव, संजय यादव, राजेंद्र यादव, राजकुमार, अमित यादव, सतपाल यादव, रणबीर चौहान, रतिराम यादव, हेतराम यादव, आकाश चौहान, साहिल यादव सहित सैकडों की संख्या में कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।
0 Comments