दीपक दिलदार की फ़िल्म 'जय श्री राम' की शूटिंग नेपाल में हो रही है !
अपनी गायकी और अभिनय से एक अलग पहचान बना चुके अभिनेता दीपक दिलदार आज किसी परिचय के मोहताज नही है ,आज कल वो अपनी नई भोजपुरी फ़िल्म 'जय श्री राम' की शूटिंग नेपाल में कर रहे है ! फिल्म का टायटल ही जय श्री राम है तो आप समझ ही गए होंगे की फिल्म कितना दमदार होगा ! भोजपुरी के मशहूर गायक और अभिनेता दीपक दिलदार की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म 'जय श्री राम' का आकर्षक फर्स्ट लुक पहले ही खूब वायरल हो चूका है। महंथ राज फिल्म्स इंटरनेशनल प्रस्तुत इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक इतना भव्य था कि रामभक्तों को भी खूब पसंद आई । इसमें दीपक दिलदार धनुष बाण लिए नज़र आ रहे हैं और एक तस्वीर में माथे पर रामनाम का चंदन भी उनपर खूब भा रहा है। फिल्म में दीपक के साथ अभिनेत्री नीलू सिंह नज़र आएगी !
इसको लेकर दीपक दिलदार बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि जय माँ थावे वाली के आशीर्वाद से ये सब हो चूका है ! यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी। दीपक ने कहा कि भगवान श्री राम की कृपा सदैव दीपक पर बनी रहे। इस फ़िल्म में छोटे बाबा और राज गाजीपुर का संगीत है।
आपको बता दें कि इस फ़िल्म के निर्माता सूर्यभान राय हैं। निर्देशक पारस राजभर हैं। फ़िल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।
0 Comments