आगरीया में संगीतमय सुन्दरकाण्ड की सुन्दर प्रस्तुति

 


महेन्द्र वैष्णव आमेट

राजसमंद



आगरीया में संगीतमय सुन्दरकाण्ड की सुन्दर प्रस्तुति


आगरीया बड़ा मंदिर स्थित वीर हनुमान जी मंदिर पर राजसमन्द के बालाजी भक्त मंडल द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड की प्रस्तुति दी गई । चौपाई के बीच बीच में भजन कीर्तन द्वारा सुन्दरकाण्ड सुमधुर हो गया इस अवसर पर हनुमान जी को पुजारी द्वारा विशेष आंगी का श्रृंगार किया गया । आरती के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया । इस अवसर पर अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी युवा परिषद् के जिलाध्यक्ष प्रहलाद राय वैष्णव, , जिला महामंत्री बजरंग दास, विष्णु दास वैष्णव, पवन वैष्णव,हिरा दास वैष्णव, सुरेन्द्र वर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे ।


Post a Comment

0 Comments