गुरुग्राम,
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा क्रिकेट स्टेडियम के संचालन के लिए लोगों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं।
प्राधिकरण के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसके चहल ने बताया कि
स्थानीय सेक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के क्रिकेट स्टेडियम के संचालन हेतु गुरुग्राम वासियों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं कि
इस स्टेडियम में सुधार, नवीनीकरण, रखरखाव, विकास आदि कार्यों को लीज पर दिया जाए। प्राधिकरण कोई भी कदम उठाने से पहले गुरुग्राम वासियों की सलाह, उनके विचार और सुझावो को आमंत्रित करता है। उन्होंने सभी गुरुग्राम वासियों का आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने सुझावों से अवगत कराएं। सभी अपने सुझावों को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की वेबसाइट www.gmda@gov.in
पर अपलोड कर सकते हैं।
सभी सुझावों के अध्ययन उपरांत ही अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार एवं प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल द्वारा प्रस्तावों को अनुमति प्रदान की जाएगी।
गुरुग्राम वासियों के हितों को देखते हुए नियम व शर्तों को तय किया जाएगा। नियमानुसार ही इलेक्ट्रॉनिक माध्यम द्वारा बोली दाताओं को आमंत्रित किया जाएगा।
0 Comments