महेन्द्र वैष्णव आमेट
राजसमंद राजसमंद
रीट परीक्षा का परिणाम जारी,
राजसमंद के अजय रहे level-1 में टॉपर,
दादा दादी,मां और परिजनों को को दिया सफलता का श्रेय,
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट प्रथम लेवल के आए परिणाम में राजसमंद के अजय वैष्णव ने राजस्थान में प्रथम स्थान हासिल किया है. अजय मूल राजसमंद जिले के आमेट कस्बे के निवासी हैं और इनके पिता का करीब 4 साल पहले सड़क दुर्घटना में निधन हो चुका था.
अजय ने बताया है कि उसने पिछले कुछ पुराने प्रश्न पत्रों का अध्ययन करने के बाद पढ़ाई की और यह मुकाम हासिल किया है। अजय के दादा रिटायर्ड सरकार विधालय शिक्षक हैं। मां गृहणी होने पुरा परिवारशिक्षित वर्ग का होने से इसका फायदा मिला। अजय के पिता कमलेश का चार वर्ष पुर्व सड़क हादसे में निधन हो गया जो आमेट ब्लॉक काग्रेस के कार्यकर्ता व समाजसेवी रह चुके थे
0 Comments