20 हजार के लालच में धर्मांतरण का खेल, हिंदू संगठनों का कोतवाली पर हंगामा
सचिन त्यागी
यूपी के बागपत जिले मे धर्मांतरण मामले के तार मेरठ से जुड़ गए है। 20 हजार का लोन दिलाने के लिए 15 लोगों की पहचान बदल दी गई थी। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया हुआ है अभी भी पूछताछ जारी है।
खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के अहमदनगर गांव के अलीशेर व राजा का नाम धर्मांतरण में सबसे ऊपर है। इन दोनों ने ही लोन दिलाने के नाम पर 15 लोगों के धर्मांतरण कर आए थे। कोतवाली प्रभारी खेकड़ा देवेश शर्मा ने बताया राजा का साला नौशाद बालैनी थाना क्षेत्र के बुढ़सैनी का रहने वाला है जो कि 2016 में मेरठ में रह रहा था ।जहां उसकी पहचान मेरठ निवासी भूरे के साथ हुई थी नौशाद ने ही अहमदनगर गांव में दो - तीन मुस्लिम लोगों को 20-20 हजार के ऋण कर आए थे। 2016 में मेरठ के किसी जनलक्ष्मी बैंक का नाम बताया गया। अलीशेर व राजा ने लोन दिलाने के लिये गरीब दलितों से संपर्क किया जिसमें कोई महिला भी शामिल थी।
लालच देकर बदले गए आधार कार्ड
पीड़ितों ने कोतवाली पर तहरीर दी है बताया है कि।अलीशेर ने दलितों को बताया था कि केवल उन लोगों को ऋण मिलेगा जो मेरठ के रहने वाले और मुस्लिम है। लोन के लिए मुस्लिम धर्म अपनाना पड़ेगा। अलीशेर और राजा के बहकावे में आकर दलितों के 15 लोगों ने शपथ पत्र पर साइन कर दिए और धर्मांतरण की हामी भर ली। जिसके बाद उनके पहचान पत्र में नाम बदलकर उन्हें मेरठ निवासी कर दिया गया। खेकड़ा पुलिस ने जानकारी के आधार पर राजा, अलीशेर सहित नौशाद व भूरे को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है वही मामले को लेकर रविवार को भी हिंदू संगठनों ने खेकड़ा कोतवाली का घेराव करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हालांकि पुलिस इसे केवल ऋण के लिए अपनाए गए षड्यंत्र की बात कर रही है।
0 Comments