नेशन्स च्वाइस अवार्ड्स समारोह का आयोजन 2021.
दिल्ली ।अजेयभारत टीम।
10 दिसंबर 2021 को कुछ प्रभावशाली महिलाओं को समाज, राष्ट्र और मानव जाति के प्रति उनके योगदान के लिए सम्मानित किया।
समारोह का आयोजन कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली में किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना, सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई।
मुख्य अतिथि कैप्टन अमरीश कुमार अधाना - कोच भारतीय ओलंपिक एथलेटिक्स टीम, विशिष्ट अतिथि - आदरणीय मलूक नागर जी - सांसद बिजनौर निर्वाचन क्षेत्र, एडवोकेट सुमन दहिया जी, भाजपा रही।
श्री विपिन जी , वोकल 4 लोकल ने बताया कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और वे विकास और राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रही हैं। आने वाले दिनो में नेशन चॉईस अवार्ड का सीजन-2 देश के मेट्रो सिटी में किया जाएगा।
श्रीमती रश्मि राय, डायरेक्टर व फ़ाउंडर- ॐ टीम ने बताया कि वोकल 4 लोकल दिल्ली एनसीआर - का एक सामाजिक संगठन है,
ज़ो महिला व बाल विकास के कार्यों में उनके साथ भारत कीं बेटियों कीं नई -नई गोरव गाथा लिख रहा हैं। समाज में महिलाओं ने अपनी मेहनत से उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है, ये महिलाएं ही समाज और राष्ट्र की असली शिल्पकार हैं।
श्रीमति पूनम जी ने सभी उपस्थित अतिथि, सुश्री प्रीति बोस - अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर,
रिटायर्ड एनएसजी के कमांडो सूबेदार फिरेचंद नागर - 26/11 हीरो और सेना मेडल अवार्डी, सुश्री सोनिका नागर - कैप्टन यूपी पुलिस कबड्डी टीम, श्री पंकज जसवानी - गायक, गीतकार और लेखक
सपोर्ट्स, श्रीमति रश्मि राय जी, एन॰जी॰ओ॰ स्पॉन्सर,
कल्चरल ऐक्टिविटी पार्ट्नर्ज़, विशेष रूप से मीडिया/ मैगज़ीन पार्ट्नर्ज़ तथा
गणमान्य लोगों का धन्यवाद दिया।aqq1q
0 Comments