एक आवाज संस्था द्वारा वीर शहीदों को 307 यूनिट की रक्ताजंलि
-मेजर जनरल एसके राजदान, विधायक सुधीर सिंगला ने किया शिविर का शुभारंभ
-307 यूनिट रक्तदान के साथ एक आवाज संस्था ने फिर बनाया रिकॉर्ड
-इससे पहले 20 दिसम्बर 2020 के शिविर में हुआ था 201 यूनिट रक्तदान
गुरुग्राम। एक साल बाद एक आवाज संस्था की ओर से सेक्टर-5 क्षेत्र में शीतला माता रोड पर शिवा पार्क में लगाए गए रक्तदान शिविर (रक्तांजलि) में संस्था ने रक्तदान का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 307 यूनिट रक्तदान किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कीर्ति चक्र एवं विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित मेजर जनरल एसके राजदान, विधायक सुधीर सिंगला ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत व अन्य शहीदों को पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित करके शिविर का शुभारंभ किया।
ठंड के बीच रक्तदान शिविर में पहुंचे लोगों का जोश देखकर मुख्य अतिथियों ने सराहना करते हुए कहा कि इंसानियत की सेवा में रक्तदान करना बड़ा काम है। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए। संस्था के ट्रस्टी महासचिव आशीष गुप्ता के पिता संस्था के संरक्षक रहे रविंदर प्रसाद गुप्ता को संस्था के सभी पर्यावरण सैनीक एवं ट्रस्टी द्वारा श्रद्धांजलि दी गई और उनके दिखाये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। पुलिस के जवानों ने भी रक्तदान किया। इस शिविर में रेडक्रॉस नागरिक अस्पताल, रोटरी ब्लड सेंटर की टीमें रक्त लेने पहुंचे। इसके साथ ही फिजियोथैरेपी, दंत व हेल्थ चेकअप शिविर भी लगाया गया। रक्तदान करने के लिए 370 लोग पहुंचे, जिनमें से 63 लोगों का रक्त नहीं लिया जा सका। कुल 307 यूनिट रक्तदान हुआ, जो कि गत वर्ष के मुकाबले 106 यूनिट अधिक रहा।
इस अवसर पर एक आवाज संस्था के संरक्षक बनवारी लाल सैनी, सुमेर तंवर, ट्रस्टी चेयरमैन विकास गुप्ता, समाजसेवी सुनील गुरुग्राम, अमित गोयल, पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, लवली सलूजा, सतीश माचीवाल, डीपी गोयल, पिंटू त्यागी, प्रियव्रत कटारिया, दिनेश सैनी पार्षद, दिनेश वशिष्ठ आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सेक्टर-5 उपस्थित रहे।
एक आवाज संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राज सैनी बिसरवाल, ट्रस्टी कोषाध्यक्ष राजेश सैनी, हितेश सैनी, कृष्ण जांगड़ा, अरुण सैनी, मनोज प्रजापत, प्रदीप तंवर, विक्रम सैनी, जय अत्री, शिव मौर्या, मनीष वर्मा, मनोज तंवर, विशाल कटारिया, जय सैनी, लक्ष्य अरोड़ा, मन्नु प्रजापत, अमित सैनी, मोहित, विशु, अंकित सैनी आदि उपस्थित रहे।
शिविर का खास बात यह रही कि इसमें करीब 50 मातृशक्ति ने भी रक्तदान किया। इतनी ही संख्या 18 से 19 साल के बीच के युवाओं की रही। स्वच्छता का संदेश देने के लिए लोगों को जूट के बैग वितरित किये गये। इससे लोगों को प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल बंद करके कपड़े, जूट के थैले उपयोग करें।
सोसा
0 Comments