वैष्णव बैरागी परिषद के सभी पदाधिकारी का शपथग्रहण समारोह


 


 वैष्णव बैरागी परिषद् का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न


युवा राष्ट्रीय महामंत्री राजूभाई वैष्णव आमेट राजसमंद युवा मीडिया प्रभारी राजस्थान प्रकोष्ठ पद पर महेंद्र वैष्णव आगरिया


नाथद्वारा अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद् का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके वैष्णव मुम्बई की अध्यक्षता एवं कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष देवकिनदंन गुर्जर, पुलिस वृत्त निरीक्षक छगनलाल पुरोहित,राष्ट्रीय महामंत्री चन्दूभाई साधू अहमदाबाद, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल वैष्णव,महामंत्री राधे श्याम वैष्णव बूंदी, कन्हैया दास वैष्णव मुम्बई, राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश शर्मा कोटा, महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंदिरा वैष्णव,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बीआर वैष्णव,प्रदेशाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ वीणा वैष्णव, राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके वैष्णव ने वैष्णव समाज के युवाओं को अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद् से जुड़ने एवं समाज उत्थान में सहभागिता बढ़ाने की अपील की एवं दहेज प्रथा को बंद करने हेतु सभी से सहयोग की अपेक्षा की मुख्य अतिथि देवकिनदंन गुर्जर ने कहा कि समाज के भामाशाहों को  समाज के कमजोर परिवार के बच्चों को शिक्षा दिलवाने , उनकी मदद मे आगे आना होगा । इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष महामंत्री एडवोकेट अशोक वैष्णव, प्रदेशाध्यक्ष प्रहलादराय वैष्णव,समाजसेवी ओमप्रकाश वैष्णव, युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश वैष्णव,भजन गायक जगदीश वैष्णव,युवा परिषद् राष्ट्रीय महामंत्री कन्हैया दास वैष्णव,भैरुलाल वैष्णव,*युवा राष्ट्रीय महामंत्री राजूभाई वैष्णव आमेट राजसमंद युवा मीडिया प्रभारी राजस्थान प्रकोष्ठ पद पर महेंद्र वैष्णव आगरिया* एवम प्रकाश वैष्णव,देवेंद्र वैष्णव  लक्ष्मण दास वैष्णव,गजेंद्र वैष्णव, जिलाध्यक्ष राधेश्याम वैष्णव, युवा परिषद् जिलाध्यक्ष बजरंग दास वैष्णव, पवन वैष्णव आगरिया ,दिलीप वैष्णव, मांगीदास वैष्णव, पुष्कर वैष्णव आदि ने अतिथियों का स्वागत किया  कार्यक्रम का संचालन विष्णु वैष्णव व शिक्षक मुकेश वैष्णव सरदारगढ़ ने किया राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी को संयोजक मुकेश वैष्णव ने शपथ दिलाई  इस अवसर पर नरोत्तमदास वैष्णव, गेहरीदास वैष्णव,भरत वैष्णव पड़ासली,प्रकाश वैष्णव देवियों की मेरड़ा,मुकेश वैष्णव सियाणा, तुलसी दास वैष्णव केकड़ी,मुकेश वैष्णव जयपुर, राजेश वैष्णव राजनगर, सुरेश वैष्णव गुगली, दिलीप वैष्णव मांडक, सांवरिया वैष्णव,गणेश वैष्णव लवाणा, घासीदास वैष्णव,श्रवण वैष्णव जेतपुरा,पप्पू दास वैष्णव कुंवारिया आदि उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments