एम सी जी की लूटमार जोरो पर, बरसाती पानी के नाले की सफाई में घोलमल

 बरसाती ड्रेन सफाई के नाम पर लुट बजारी सी॰एम॰ विंडो पर लगी सिकायत और एम॰सी॰जी॰ ने बिना सिकायतकर्ता से बात करे सी॰एम॰ विंडो की सिकायत करी बंद।और ड्रेन सफाई का कार्य हुआ आधा अधूरा।



गुरुग्राम।

बरसाती ड्रेन सफाई के नाम पर लुट बजारी सी॰एम॰ विंडो पर लगी सिकायत और एम॰सी॰जी॰ ने बिना सिकायतकर्ता से बात करे सी॰एम॰ विंडो की सिकायत करी बंद। और ड्रेन सफाई का कार्य हुआ आधा अधूरा। दिनेश वशिष्ठ प्रेसिडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5 और 6 ने बताया की हमारे तीनो सेक्टर की ड्रेन सफाई का ठेका 36 लाख रुपए का हुआ और इसका उद्घाटन श्रीमती प्रोमिला गजे कबलाना सीनियर डिप्टी मेयर के पती श्री गजे कबलाना पूर्व पार्षद एम॰सी॰जी॰ ने नारियल फोड कर किया था अब सेक्टर की जनता उन्हें फोन करके सभी जानकारी दे चुकी है लेकिन उनकी तरफ से कोई सहयोग नही है। जो कार्य बरसात से पहले होना था उसकी शुरुवात अक्टूबर के माह मैं हुई जबकि बरसात आ कर जा भी चुकी हमें डर है कभी हमारे सेक्टर की ड्रेन सफाई भी ना हो और हम बरसात मैं बरसाती पानी भरने से परेशान हों।और ड्रेन सफाई की पेमेंट हो जाये क्योंकि हमारे वार्ड नम्बर मैं ऐसा हो चूका है ड्रेन सफाई हुई नहीं और और कार्य संतुष्टि का पत्र जारी कर दिया और पेमेन्ट बिना कार्य हुए हो भी गई। 

दिनेश वशिष्ठ ने बताया की हमने ड्रेन सफाई की सिकायत रोहित हुडा जे॰ई॰, दिलीप यादव एस॰डी॰ओ॰,ओम  दत्त  एक्स॰ई॰एन॰ तीनो ही अधिकारियों को जानकारी अपनी तरफ से समय पर ही दे दी थी लेकिन हमारी आर॰डबल्यू॰ए॰ की अभी तक कोई भी सुनवाई नही हुई न ही आर॰डबल्यू॰ए॰ से कोई भी कार्य सेक्टर मैं होता है न ही पूछा जाता नहीं हमसे कोई प्रमाण पत्र लिया है। और हमारे सेक्टर 5 मैं रह रहे आर॰टी॰आई॰ अक्टिविस्ट श्री सूरज नागरथ ने इसकी शिकायत सी॰एम॰ विंडो पर लगाई थी जोकी एम॰सी॰जी॰ विभाग के एक्स॰ई॰एन॰ ओम दत्त ने बिना पुछे और बिना ड्रेन सफाई के कार्य ही सी॰एम॰ विंडो की शिकायत बंद कर दी।नागरथ जी को जेसे ही जानकारी मिली की कार्य पूरा भी नही हुआ और शीकायत और काम भी पुरा दिखा दिया तो उन्होंने सारी जानकारी के साथ सी॰एम॰ विंडो पर दोबारा शिकायत लगाई और अधिकारियों पर गलत कार्य करने का आरोप लगाया और फिर सी॰एम॰ विंडो की सिकायत दोबारा खुली और अधिकारियों से जवाब माँगा गया की जब कार्य ही पुरा नही हुआ तो आप लोगों ने बिना शिकायतकर्ता के शिकायत केसे बंद कर दी।अब अधिकारी नागरथ जी पर दबाव बना रहें हैं की आप सी॰एम॰ विंडो की शिकायत बंद करदो।नागरथ जी ने बोल दिया है की जब तक कार्य पुरा नही होगा तब तक सी॰एम॰ विंडो से सिकायत वापिस नही ली जायेगी।

Post a Comment

0 Comments