युवा आइकॉन बन समाज को एक नई दिशा दिखा रहे है अमन कुमार

 युवा आइकॉन बन समाज को एक नई दिशा दिखा रहे है अमन कुमार।


यंग ट्रांसफॉर्मर्स ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजे गए अमन।


महाराष्ट्र में नन्हज्ञान फाउंडेशन द्वारा सम्मानित हुए बागपत के अमन कुमार।


बागपत। शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए युवाओं के आइकॉन बन चुके बागपत जिले के गांव टयोढी के अमन कुमार को सिंबोसिस ऑडिटोरियम, पुणे, महाराष्ट्र में नन्हेज्ञान फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक राष्ट्र स्तरीय सम्मान समारोह में यंग ट्रांसफॉर्मर्स अवार्ड 2021 से नवाजा गया। कार्यक्रम में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हस्तियों ने भी शिरकत की जिसमें सोल स्कूल की संस्थापक मोडमॉन्क अंशुल बफना भी शामिल है। इस दौरान फाउंडेशन की संस्थापक श्रीमति रूमल सुराना और अन्य हस्तियों ने मिलकर अमन के कार्यों की बेहद प्रशंसा की और पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सराहा। 


गौरतलब है कि अमन को पहले भी उनके योगदान के लिए एजुकेटर ऑफ द ईयर और हिमाचल में राष्ट्रीय शिक्षा रत्न पुरुस्कार से सम्मानित किया जा चुका है और उन्हें इंडोनेशिया और मलेशिया की यूनिवर्सिटीज से भी कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित किया गया है। उनकी आयु मात्र 19 साल है और अमेरिका और जर्मनी के लोग भी उनकी अंतरराष्ट्रीय संस्था थिंक डिफरेंट ग्लोबल में कार्यरत है। उनको यूनेस्को द्वारा भी प्रमाण पत्र दिया जा चुका है। उन्होंने एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में भी अपने कार्यों को नॉमिनेट किया है। एक छोटे से गांव में छिपी यह युवा प्रतिभा अपने स्तर पर सामाजिक बदलाव का आगाज कर रही है जो पूरे समाज को एक नई दिशा दिखा रहे है।



Post a Comment

0 Comments