आंगनवाड़ी वर्कर को आप पार्टी का पूरा समर्थन - डॉ सारिका वर्मा

आंगनवाड़ी वर्कर को आप पार्टी का पूरा समर्थन - डॉ सारिका वर्मा

11k मैं घर चलाने में दिक्कत, वेतन बढ़ाएं सरकार - सुशीला कटारिया

गुरुग्राम 24 दिसंबर

आज हजारों आंगनवाड़ी वर्करों ने मार्च निकाला और विधायक सुधीर सिंगला के घर का घेराव कियाl 3 घंटे बैठने के बावजूद विधायक उनसे मिले नहीं और केवल फोन पर बात करीl आम आदमी पार्टी कि बादशाहपुर अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा ने बताया कि हम आंगनवाड़ी वर्करों के साथ खड़े हैं क्योंकि उनकी मांगे बिल्कुल जायज हैंl सभी सरकारी स्कीम सीएमओ द्वारा घोषित होती है लेकिन उनको हर घर मोहल्ले मैं ले जाने वाली आंगनवाड़ी वर्कर और आशा वर्कर होती हैंl इन्हें न्यूनतम वेतन भी नहीं मिलता लेकिन चाहे कोविड-19 ड्यूटी हो वैक्सीन लगाना हो  गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण हो या पोलियो ड्रॉप पिलानी हो सभी कार्य इनके जरिए किए जाते हैंl महिलाओं का सशक्तिकरण करने के लिए हम सरकार से गुजारिश करेंगे की आंगनवाड़ी वर्करों को पक्का किया जाए और उन्हें इतना वेतन मिले की महंगाई के जमाने में अपने बच्चों का पेट पाल सकेंl



गुडगांव विधानसभा आम आदमी पार्टी अध्यक्ष सुशीला कटारिया ने बताया ₹900 का गैस सिलेंडर ₹50 लीटर दूध ₹40 की ब्रेड करने के बाद सरकार उम्मीद करती है की 11,000 के वेतन में महिलाएं अपना घर चला अपने बच्चों का पोषण कर सकेंl कोविड महामारी में मिड डे मील बंद हो गया, नौकरियां चली गई है और महंगाई बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से पोषण इंडेक्स में भारत पाकिस्तान और बांग्लादेश के भी पीछे आ गया हैl अगर घर की महिला को वेतन सही मिले तो वह पैसा बच्चों को पौष्टिक आहार कपड़े किताबें दिलाने के काम आता है इसीलिए आम आदमी पार्टी आंगनवाड़ी वर्करों के साथ खड़ी है और उम्मीद करती है कि सरकार इनकी मांगों को जल्द से जल्द स्वीकार करें



Post a Comment

0 Comments