देश के विभिन्न रेलवे जोन सलाहकार सदस्य आपसी समन्वय से करेंगे रेल विकास
दिल्ली।अजेयभारत टीम। दिल्ली एनसीआर देश के विभिन्न रेलवे ज़ोन सलाहकार सदस्य आपसी समन्वय से करेंगे रेल विकास:- क्षेत्रीय रेल परामर्शदात्री राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक मालवीय स्मृति भवन नई दिल्ली में आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न रेलवे जोनों के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य अतिथि एवं समन्वय समिति संरक्षक सांसद राज्यसभा द्वय श्री अजय प्रताप सिंह, श्री जय प्रकाश निषाद एवं सांसद लोकसभा श्री पकौड़ी लाल कोल उपस्थित रहे। संचालन समन्वय समिति के राष्ट्रीय संयोजक श्री एस0 के0 गौतम ने किया। जनरल विपिन कुमार रावत के असायमिक निधन पर दो मिनट के मौन के बाद बैठक प्रारम्भ हुई।
उपस्थित सदस्यों ने रेलवे के आधार भूत संरचना कार्यों एवं स्टेशनों के रखरखाव ,नई गाड़ियों का संचालन ठहराव आदि मुद्दों पर एक साथ कार्य करने का निर्णय लिया गया सदस्यों ने अपने अपने जोन की समस्याओं से अवगत कराया। स्टेशन निरीक्षण के अनुभवों से अवगत कराया। इस अवसर पर तीनों सांसदों ने रेलवे के विकास में सदस्यों द्वारा प्रस्तुत सुझावों को रेल मंत्री तक पहुंचाने तथा यदि जरूरत पड़ी तो सदन में भी उठाये जाने का आश्वासन दिया। रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण सलाहकार समिति के पाँच सदस्यीय टीम द्वारा संयुक्त रूप से किए जाने का निर्णय लिया गया । बैठक में 25 विभिन्न रेलवे जोनल सदस्य उपस्थित रहे।
जिनमें प्रमुख रूप से साउथ सेंट्रल रेलवे चेन्नई से श्री गंगाधर राव, नॉर्दन रेलवे दिल्ली से सुश्री स्वाति पटेल , श्री तेज सिंह वरुण एडवोकेट, श्रीमती सुमन कौशिक, श्रीमती रिचा वशिष्ठ ,श्रीमती योगिता धीर ,श्री विनय पण्डित,श्री गौरव जैन , श्री राकेश सोनी ,नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे जयपुर से श्रीमती निशा शर्मा ,उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज से डॉ साधना जग्गी ,श्री बी जी गोस्वामी एडवोकेट श्रीकुंज बिहारी चतुर्वेदी ,देबू लाल शाह, श्री यूसुफ खान, श्री महेश गर्ग, श्री संजय बाल्मीकि ,साउथ ईस्टर्न रेलवे श्री आदित्य मल्होत्रा, पूर्वोत्तर रेलवे से श्री पंकज श्रीवास्तव आदि रहे। सभी सदस्य के सर्वसम्मति से श्री ज्ञानेन्द्र श्रीवास्तव संपादक रेल समाचार प्रयागराज एवं श्री अरविन्द कुमार 'चन्दन', (ब्यूरो चीफ) ,देव केसरी राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र गुरुग्राम हरियाणा को समन्वय समिति का प्रेस सलाहकार बनाया गया।
0 Comments