महेन्द्र वैष्णव आमेट
राजसमन्द
कुम्भलगढ़ प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता दौवड़ा को हरा फाइनल मे पहुंची सरदारगढ़
आमेट स्थानीय खेल मैदान पर चल रही आईपीएल की तर्ज पर कुम्भलगढ़ प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को एक सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमे माॅर्निंग क्लब सरदारगढ़ ने श्रीदेव क्लब दौवडा टीम को 54 रन से पराजित करके फाइनल में प्रवेश किया ।
प्रतियोगिता संयोजक नीरज सिंह राणावत ने बताया कि एक सेमीफाइनल मैच मॉर्निंग क्लब सरदारगढ़व श्री देव क्लब दौवड़ा के बीच खेला गया। जिसमें माॅर्निंग क्लब सरदारगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए18.4 ओवर मे ऑल आऊट होकर 177 रन बनाएI जिसमें सर्वाधिक 33 बॉल पर57 रन कप्तान अक्षय टेलर व कमलेश ने 8 बॉलपर 20 रन बनाये । दौवड़ा से अशोक गुर्जर ने4 ओवर में17 रन देकर2 विकेट लिए। जवाब में श्री देव क्लब दौवडा टीम 15.3 ओवर में 123 रन बनाकर आॅल आउट हो गई । सरदारगढ़ टीम ने यह मैच 54 रन जीतकर फाइनल में प्रवेश किया । सरदारगढ़ के कमलेश जीनगर व लवेश टेलर ने 3-3 विकेट लिए । सेमीफाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच रहे सरदारगढ़ टीम के लवेश टेलर को आयोजक युथ साॅशल फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष नीरज सिंह राणावत,विशिष्ट अतिथि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला उप सभा अध्यक्ष मुकेश वैष्णव, विजय शर्मा ,अंकुर सक्सेना, राकेश गुप्ता,ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया इस अवसर पर अंजलि जैन, दशरथ सिंह, हुक्मराज मेवाड़ा,सुभाष मेवाड़ा, सरदारगढ़ टीम प्रभारी मुकेश वैष्णव, गौरव शर्मा,यशपाल सिंह, मुकेश सेन , नदीम, अशोक गुर्जर आदि उपस्थित थे ।
आमेट मैन ऑफ द मैच रहे सरदारगढ़ के लवेश टेलर को अवार्ड देते अतिथि
0 Comments