कल शाम को जियो नेटवर्क ड्रिल मशीन के कार्य के दौरान पीने के पानी की पाइप लाइन तोड़ी और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की एच॰टी॰ की अंडरग्राउंड केबल को ड्रिल के दौरान तोड़ा जिसकी वजह से सेक्टर 3 , 5 और 6 शाम को पीने के पानी की सप्लाई नही हो पाई और शाम को चार घण्टे सेक्टर में लाइट नही रही।बिजली विभाग ने रात को ही जीयो नेटवर्क कम्पनी की पुलिस स्टेशन सेक्टर 5 में पुलिस कंप्लेंट की।
गुरुग्राम।
कल शाम को जियो नेटवर्क ड्रिल मशीन के कार्य के दौरान पीने के पानी की पाइप लाइन तोड़ी और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की एच॰टी॰ की अंडरग्राउंड केबल को ड्रिल के दौरान तोड़ा जिसकी वजह से सेक्टर 3 , 5 और 6 शाम को पीने के पानी की सप्लाई नही हो पाई और शाम को चार घण्टे सेक्टर में लाइट नही रही। बिजली विभाग ने रात को ही जीयो नेटवर्क कम्पनी की पुलिस स्टेशन सेक्टर 5 में पुलिस कंप्लेंट की। दिनेश वशिष्ठ प्रेजिडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5 और 6 ने बताया की मुझे पम्प ऑपरेटर ने शाम 4 बजकर 30 मिनट पर जानकारी दी की जिओ नेटवर्क की ड्रिल मशीन ने पीने के पानी की लाइन तोड दी हमने तुरन्त पिने के पानी की सप्लाई बन्द की उसकी बाद सभी जानकारी एम सी जी के अधिकारियों को दी और पाइप लाइन ठीक करने का कार्य किया जोकि रात 12 बजे के आस पास पीने के पानी की लाइन ठीक हुई जिसकी वजह से आज सुबह की पानी सप्लाई हो पाई।
कल शाम को 7 बजे अचानक सेक्टर लाइट चली गई और काफी खोजने के बाद भी लाइट का फाल्ट नही मिला तो जाँच के दौरान पाया गया की जिओ नेटवर्क ड्रिल मशीन के कार्य के दौरान टाटा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की अंडरग्राउंड केबल ड्रिल के दौरान कट गई है जिसको ठीक किया गया और रात को 11 बजे सेक्टर की लाइट चालू हो पाई। उसके बाद बिजली विभाग ने रात को ही जीयो नेटवर्क कम्पनी की पुलिस स्टेशन सेक्टर 5 में पुलिस कंप्लेंट की जिससे भविष्य मैं दोबारा ऐसा न हो क्योंकि एच॰टी॰ की अंडरग्राउंड केबल कटने से कोई बडा हादसा हो सकता था और जान माल का भारी नुकसान हो सकता था।
0 Comments