गुरुग्राम:- शनिवार को गुरुग्राम के तिगरा गांव में संस्थाओं ने एक शिविर का आयोजन कर विवश एवं बेसहारा लोगों के नेत्रों की जांच की एवं उन्हें निःशुल्क चश्मे एवं दवाइयां वितरित किये इसमे रोटरी क्लब दिल्ली, लैंस बस सोसाइटी एवं शांति हेल्पिंग हेंड फाउंडेशन ने मिलकर शिविर का आयोजन किया शिविर में लगभग 112 लोगों को निःशुल्क चश्मे एवं दवाइयां दी गई। शिविर में रोटरी क्लब से आए अरविंद कनोजिया ने शिविर के सुंदर आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलता है और विवश लोगों को एक सहारे के साथ साथ उम्मीद भी दिखती है।
इस अवसर पर वार्ड 13 से पार्षद एवं शांति हेल्पिंग हेंड फाउंडेशन के संस्थापक ब्रहम यादव ने अतिथियों सहित लोगों को चश्मे वितरित किये एवं उन्हें होने वाली समस्याओं के बारे में जाना। लेंस बस ट्रस्ट से अक्षय शास्त्री ने बताया कि उन्होंने अब तक लगभग 800 निःशुल्क चश्मे विवश लोगों में वितरित किये है और जहाँ भी हमे इस प्रकार के लोगों की जानकारी प्राप्त होती है हम वहां इसी प्रकार के शिविर का आयोजन करके उनकी मदद करने का कार्य करते रहते है।
0 Comments