प्रदेश के शहीदों को भुला काला पानी जा रही भाजपा : माईकल सैनी
गुरुग्राम आम आदमी पार्टी नेता तरविंदर सैनी ने कहा कि गत दिवस हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने भाजपाईयों को काला पानी जाने की सलाह दी वजह शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि देना बताया जा रहा है और यह बात उन्होंने अमृत महोत्सव कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखी तथा इसी विषय से सम्बंधित सवाल जब एक स्वतंत्र पत्रकार ने किया तो उसे धक्के देकर बाहर निकाल दिया गया यह आरोप लगाते हुए कि वह माहौल खराब कर रहा था और कौतूहल का कारण बन रहा था !
ताज्जुब इस बात को लेकर है कि जिन शहीदों को सम्मान देने के लिए निर्देशित किया जा रहा था भाजपा कार्यकर्ताओं को सवाल उनसे इसी बाबत पूछा गया था कि आपकी पार्टी हरियाणा प्रदेश के सभी शहीदों को सम्मान दे चुकी है क्या ?
सभी की सूची तैयार कर उनके दुख-सुख के विषय में जानकारी प्राप्त कर चुकी , पेंशन व सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पा रहा भी है या नहीं और उनके बच्चों की शिक्षा -उनके भविष्य के लिए क्या योजनाएं चल रही है ?
25 दिसम्बर को ही पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुन्यतिथि को समूची भाजपा ने सुशाशन दिवस के रूप में मनाया अपनी सरकार की असंख्य योजनाओं को उपलब्धियों के रूप में गिना खूब महिमामंडन कर रही थी भाजपा मगर अचानक क्या हुआ कि दूसरे दिन ही अटलवाणी और उनके आदर्शों को भूल गई - जिन्होंने कहा था :- सरकारें तो आएंगी-जाएंगी , बनती और बिगड़ती रहेंगीं मगर देश में प्रजातंत्र जीवित रहना चाहिए , अब कोई इनसे पूछे कि क्या वाकई में इन्होंने प्रजातंत्र को जीवित छोड़ा है ?
माईकल सैनी ने कहा कि भाजपा अपने चहेते पत्रकारों को ही बुलाकर प्रेसवार्ता कर लिया करे सभी पत्रकारों को बुलाएगी तो कुछ सवाल पूछने वाले पत्रकार भी पहुंचेंगे और सवाल भी पूछेंगे तो फिर इसका मतलब क्या भाजपा हर-बार सवाल पूछने वाले पत्रकारों को ऐसे ही अपमानित करती रहेगी ? यदि हाँ तो इससे दुर्भाग्यपूर्ण और कुछ हो नहीं सकता क्योंकि जो दल देश के पत्रकारों को सम्मान देना नहीं जानता वह शहीदों को कैसा सम्मान देगा यह बखूबी समझती है देश-प्रदेश की जनता ।
0 Comments