राजू वैष्णव युवा राष्ट्रीय महामंत्री व महेंद्र वैष्णव प्रदेश मिडिया प्रभारी नियुक्त
राजसमन्द
नाथद्वारा में आयोजित हूए अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद के राष्ट्रीय महाधिवेशन में परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके वैष्णव,युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल एम वैष्णव ने आमेट निवासी राजू वैष्णव को अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी युवा परिषद् का राष्ट्रीय महामंत्री व राजस्थान प्रदेश मिडिया प्रभारी आगरिया निवासी महेंद्र वैष्णव को नियुक्त किया गया । राजु वैष्णव के राष्ट्रीय महामंत्री व महेंद्र वैष्णव के प्रदेश मिडिया प्रभारी मनोनीत होने पर अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी युवा परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश वैष्णव सरदारगढ़,राजस्थान युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रहलादराय वैष्णव राजसमन्द, प्रदेशाघ्यक्ष महांमत्रि एडवोकेट अशोक वैष्णव,,जिलाध्यक्ष बजरंग दास वैष्णव, युवा परिषद्, आमेट के निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश वैष्णव सरदारगढ़,एडवोकेट संदीप वैष्णव सरदारगढ़, मिडिया प्रभारी पवन वैष्णव आगरिया, भरत वैष्णव पड़ासली, नारायण वैष्णव बामन टुकड़ा, अशोक वैष्णव आमेट,गणपत वैष्णव देवपुरा ,प्रकाश वैष्णव मियारी, प्रदीप वैष्णव भटेवर आदि ने हर्ष व्यक्त किया
0 Comments