मेयर मधु आजाद व निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं
- गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन बनाने का नववर्ष में लें संकल्पगुरूग्राम, 31 दिसम्बर। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद तथा निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने सभी गुरूग्राम वासियों को नववर्ष-2022 की शुभकामनाएं दी तथा आह्वान किया कि प्रत्येक नागरिक गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने के संकल्प के साथ नववर्ष की शुरूआत करे।
गुरूग्राम वासियों से आह्वान करते हुए मेयर तथा निगमायुक्त ने कहा कि नए वर्ष में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा स्वच्छता में और भी बेहतर कार्य किया जाएगा तथा गुरूग्राम स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर पायदान हासिल करने में सफल होगा। उन्होंने स्वच्छता के इस पुनीत कार्य में गुरूग्राम के नागरिकों से सहयोग की अपील की तथा कहा कि शहरवासी अपने घर की तरह अपने आसपास के क्षेत्र की स्वच्छता का भी ध्यान रखें। इधर-उधर कचरा ना फैलाएं और ना ही दूसरों को फैलाने दें। पॉलीथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें तथा इसके स्थान पर कपड़े के थैले का उपयोग करने की आदत बनाएं। अपने घरों में ही गीला व सूखा कचरा अलग-अलग करें तथा होम कंपोस्टिंग को अपनाएं।
0 Comments