दशरथ गद्दी पीठाधीश्वर बृजमोहन दास ने पटना में महावीर मंदिर में ज्योतिषाचार्य सुरेश ओझा के साथ की पूजा
सनातन धर्म को जगृत करने के लिए श्री अयोध्या जी धाम से दशरथ गद्दी पीठाधीश्वर एवं धर्म ध्वजाधारी परिषद के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष महंथ 1008 श्री वृजमोहन दास जी महाराज पटना पहुंचे, जहां उन्होंने मुंबई के ज्योतिषचार्य शास्त्री सुरेश गुरु ओझा के साथ मिलकर पूजा - अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने सनातन धर्म को जागृत बनाये रखने की बात कही और समस्त मानव कल्याण की कामना की। इस दौरान उनके साथ पीआरओ संजय भूषण पटियाला भी रहे।
महावीर मंदिर में पूजा के बाद उन्होंने पटना में स्थित ऐतिहासिक गोलघर और गंगा घाटों का भी भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महावीर मंदिर का दर्शन कर खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं। महावीर मंदिर द्वारा किया जा रहा कार्य मानवता के लिए मिशाल है। महावीर मंदिर द्वारा संचालित अस्पताल से करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
महंथ श्री दास ने सनातन संस्कृति को लेकर बहुत ही अच्छे वचन कह कर सनातनियों का मन मोह लिया। इससे पूर्व उन्होंने अपने शिष्यों के साथ वोधगया स्थित महावोधि मंदिर जाकर भगवान बुद्ध का भी दर्शन किया । आपको बता दें कि वे भोजपुरी सुपरस्टार राकेश मिश्रा की शादी कराने बिहार आये थे, जिसके बाद वे मगध साम्राज्य के विभिन्न धार्मिक जगहों का भ्रमण कर रहे हैं।
0 Comments