प्रेस रिलीज़:
*ऐतिहासिक होगी झज्जर रैली: ठाकुर राजा राम*
*गुरुग्राम से पहुँचेंगे हजारो लोग: रामबीर सिंह*
गुरुग्राम से हजारों की संख्या में पहुँचकर कार्यकर्ता करेंगे जजपा को मजबूत: प्रदीप देशवाल
गुरुग्राम, 3 दिसंबर: आज जननायक जनता पार्टी जिला कार्यालय गुरुग्राम पर आवयश्क मीटिंग का आयोजन जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें रैली के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव ठाकुर राजाराम, प्रदेश महासचिव रामबीर सिंह पूर्व विधायक पटौदी, इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल मुख्य अतिथि के रूप में पधारे,
आज की मीटिंग में सभी प्रभारियों ने जजपा के तीसरे स्थापना दिवस पर 9 दिसंबर को झज्जर में होने वाली जन सरोकार दिवस रैली की तैयारी का जायजा लिया, गुरुग्राम जिले के सभी जिला स्योंजको, सभी हल्का प्रधानों ने बारी बारी से अपनी तैयारियों के बारे में अवगत करवाया, गुरुग्राम जिले की तरफ से सभी पदाधिकारियों ने आश्वासन व भरोसा दिया कि गुरुग्राम जिले से हजारों की संख्या में लोग झज्जर पहुँचेंगे, सभी प्रभारियों ने आज की मीटिंग में उपस्थित राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी, सभी जिला सयोंजक, सभी हल्का प्रधान व उपस्थित पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कल से ही युद्ध स्तर पर गाँव गाँव जाकर ज्यादा से ज्यादा लोगो को रैली पहुँचने का निमंत्रण दे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग रैली में पहुँच कर अपने प्रिय नेताओं के विचार सुने व जननायक जनता पार्टी को मजबूती प्रदान करे।
0 Comments