ट्रेंडिंग स्‍टार खेसारीलाल यादव ने अपने अपकमिंग गाने को लेकर खोले कई राज, जानिए क्‍या कहा

 ट्रेंडिंग स्‍टार खेसारीलाल यादव ने अपने अपकमिंग गाने को लेकर खोले कई राज, जानिए क्‍या कहा



17 दिसंबर को भोजपुरी ट्रेंडिंग स्‍टार खेसारीलाल यादव का बॉलीवुड गाना 'रोमांटिक राजा' रिलीज होने वाली है, जिस पर सबों की नजर है। क्‍योंकि इस गाने में देश के सबसे बड़े कोरियोग्राफर मुद्दसर खान, लिरिक्‍स रायटर कुणाल वर्मा, भोजपुरी सिंगर खेसारीलाल यादव और पंजाबी सिंगर शिप्रा गोयल का ग्रेंड कोलेब्रेशन देखने को मिलने वाला है। ऐसे में खेसारीलाल यादव अपने इस मोस्‍ट अवेटेड गाने को लेकर कई राज खोले हैं। यूं  कहें कि अपना अनुभव शेयर किया है।


खेसारीलाल यादव ने  गाने को लेकर कहा कि 'रोमांटिक राजा' एक बड़े स्‍केल का गाना है। इसके लिए हमने खूब मेहनत की है। लगातार 48 घंटे काम करके हमने यह गाना तैयार किया है, जिसका अनुभव रोमांचक के साथ अविस्‍मरणीय है।  उन्‍होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं बहुत बड़े म्‍यूजिक का हिस्‍सा बनने जा रहा हूं। पहली बार सिंगिंग और डासिंग में भोजपुरी व पंजाबी का कोलेब्रेशन होगा, जो अद्भुत होने वाला है।


खेसारीलाल यादव ने कहा कि भोजपुरी व पंजाबी के इस कोलेब्रेशन आप ब्लू बीट स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे। गाने का टीजर 15 दिसंबर को आएगा, जबकि 17 दिसंबर को यह गाने फुल फ्लेज में सबों के सामने होगा। खेसारीलाल ने कहा कि मुद्दसर खान देश की इंडस्‍ट्री के सबसे बड़े कोरियोग्राफर हैं, तो कुणाल वर्मा के गाने आज हर किसी के जुबान पर होते हैं। वहीं शिप्रा गोयल की गायकी का जवाब नहीं। हम सबों ने मिलकर बेहतरीन गाना तैयार किया। आप इसे देखे और चैनल को भी सब्‍सक्राइब करें।


आपको बता दें शिप्रा गोयल पंजाब से हैं, लेकिन उनकी अपब्रिंगिंग दिल्ली की है। वे एक मशहूर म्यूजिक फैमली से आती हैं, जहां से उन्हें संगीत विरासत में मिला है। उनका भोजपुरी गाना 17 दिसम्बर को ब्लू बीट स्टूडियो से रिलीज होगा, जिसका निर्माण मुद्दसर खान के निर्देशन में ब्लू बीट स्टूडियो ने किया है। प्रोड्यूसर इशान कपूर हैं और कंसेप्ट विवेक सिंह का है। लिरिक्स कुणाल वर्मा का है और म्यूजिक अभिजीत वघानी का है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

Post a Comment

0 Comments