प्रशासन ने सफाई नहीं की तो एक आवाज के पर्यावरण प्रहरी ने खुद संभाली कमान

प्रशासन ने सफाई नहीं की तो एक आवाज के पर्यावरण प्रहरी ने खुद संभाली कमान


-एक आवाज संस्था ने सेक्टर-14 मार्केट में चलाया स्वच्छता अभियान

-पता चलने पर प्रशासन ने भेजे सफाईकर्मी और हॉर्टिकल्चर से ट्रैक्टर-ट्रॉली

गुरुग्राम। एक आवाज संस्था की आदत में यह शुमार हो गया है कि जब भी प्रशासन की ओर से कोई सहायता नहीं दी जाती तो वे स्वयं कमान संभालते हैं। ऐसा ही सेक्टर-14 में साफ-सफाई के लिए रहा। संस्था ने दीवाली से पहले यहां की सफाई की शिकायत दी तो कोई सफाई करने नहीं पहुंचा। तो स्वय संस्था ने कमान सम्भाली और संस्था के पहुंचते ही प्रशासन की भी नींद खुली ओर आए सफ़ाईकर्मी



एक आवाज संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राज सैनी बिसरवाल के मुताबिक संस्था की ओर से दीवाली से पहले सेक्टर-14 मार्केट में सफाई के लिए ट्विटर के माध्यम से अवगत कराया गया था। उस शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। जिसके लिए एक बार फिर अवगत कराया लेकिन फिर भी कोई समाधान नही हुआ पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। पर्यावरण को सही रखने का जिम्मेदारी समझते हुए एक आवाज संस्था के सदस्यों ने निर्णय लिया कि वे खुद ही इस काम को करेंगे। 



रविवार को संस्थापक राज सैनी बिसरवाल, चेयरमैन विकास गुप्ता, महासचिव आशीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश सैनी अपने पर्यावरण सैनिकों के साथ सेक्टर-14 मार्केट में सफाई करने पहुंच गये। इस बात की सूचना प्रसाशन को मिलने पर प्रशासन की भी नींद खुली और आनन-फानन में सफाईकर्मी और हॉर्टिकल्चर विभाग की ओर से ट्रेक्टर-ट्रॉली मौके पर भेजे गये। संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रशासन अगर सही समय पर सही काम कर दे तो लोगों को तकलीफ ना हो। 



सूचना देने के बाद प्रशासन ने कदम नहीं बढ़ाया, इसलिए संस्था के सदस्य यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी पर्यावरण, स्वच्छता के मुद्दे पर एक आवाज काम करती रहेगी। संस्था ने स्थानीय जन से अभी अपील की और स्वच्छता है महा अभियान इसमें दे अपना योगदान साथ ही निगम कर्मचारी की तारीफ़ करते हुए निगम कर्मचारी के काम में कोई कमी नही कमी है तो सिर्फ़ नरेतत्व में, 



संस्था प्रसाशन से एक बार फिर अपील करती है। की सेक्टर 14 गुरुग्राम की एक नामी मार्केट है इसका सही से रख रखाव किया जाए। यहा चारों तरफ़ अब भी मिट्टी के ढेर पड़े है जिसके कारण प्रदूषण व गंदग़ी बढ़ती है व आवारा जानवर का वास होता है। इस लिए यहाँ जे.सी.बी के माध्यम से फ़ालतू मिट्टी उठवाई जाए। और सही तरीक़े से ग्रीन बेल्ट बनवाई जाए।



इस मौक़े पर पर्यावरण सैनिक हितेश, डॉक्टर संदीप, प्रदीप, शिव मौर्या, क्रमजीत सिंह, जय अत्री, मनोज सरहौल, मोनु सरहौल, अंकित सिंह, विशु आदि मौजूद रहे.



Post a Comment

0 Comments