सफाई के साथ साल 2021 की विदाई।
नन्ही परी सृष्टी गुलाटी के साथ किया गया सफाई और जागरूकता रैली का आयोजन।
हमारा शहर बदल रहा है स्वच्छता को अपनाना है फरीदाबाद को सुंदर बनाना है।
फरीदाबाद निगमायुक्त यशपाल यादव द्वारा दिए गए नारे 31 दिसंबर याद है ना को सिद्ध करते हुए आज वार्ड नं 7 जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा में सफाई अभियान के साथ एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस जागरूकता रैली ओर सफाई अभियान में सभी ने योगदान दिया। इन सबके बीच आकर्षण का केंद्र रही नन्ही सृष्टि गुलाटी। नन्ही बेटी सृष्टी अपने पिता प्रवीन गुलाटी के साथ इस सफाई अभियान में उपस्थित रही। नन्ही परी द्वारा रैली में स्लोगन के साथ स्वच्छता रैली को शुरु किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम जॉइंट कमिश्नर प्रशांत अटकन, सीएसआर पार्टनर, एन.जी.ओ. पार्टनर बलविंदर सिंह विर्दी, सभी वार्ड कमेटी सदस्य राजीव कालरा, प्रवीन गुलाटी, सचिन, मनोज नागर, सचिन तनेजा, आदि सभी उपस्थित रहे। नगर निगम अधिकारी, एस.डी.ओ करतार दलाल, शिव कुमार, हुकुम सिंह, अजित सिंह, शशि, टीम इको ग्रीन, मार्किट कमेटी, सरकारी राजकीय विद्यालय सारन स्कूल, के.एल. मेहता. स्कूल आदि के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। प्रशांत अटकन ने कहा की बडे बच्चो को देखकर भी कुछ सीखते हैं। इस नन्ही बेटी के प्रयास की हम सभी को सराहना करनी चाहिए जो अपने पिता के साथ इस सफाई अभियान ओर जागरूकता रैली में आई और योगदान दे रही है यह हम सभी का कर्तव्य है की अपने शहर को हम सभी को मिलकर स्वच्छ करना चाहिए। सभी बच्चो का भी हार्दिक आभार की वह अपने शहर को स्वच्छ करने में योगदान दे रहे हैं। नन्ही बेटी सृष्टी को लिटिल इको वारियर के नाम से पुकार रहे थे। सृष्टी गुलाटी द्वारा भी अपने संदेश के माध्यम से सफाई के महत्त्व के बारे में बताया गया। आशा है नए साल में सभी लोग सफाई के प्रति अपना-अपना कर्तव्य समझे ओर शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करे।
0 Comments