Trailer Out : नए जमाने की प्रेम कहानी है भोजपुरी फ़िल्म 'प्रेम कैदी'
मधु मंजुल आर्ट्स और गीता तिवारी के प्रोडक्शन के बैनर तले बनी प्रवीण कुमार गुदरी की भोजपुरी फ़िल्म 'प्रेम कैदी' का ट्रेलर आज वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी से रिलीज हो गया है। ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद भी आ रही है, क्योंकि यह नए जमाने की फ़िल्म है और युवा पीढ़ी को बेहद आकर्षित करने वाली भी है। फ़िल्म का ट्रेलर बेहद संतुलित और आकर्षक है, जो इब बात की ओर इशारा करती है कि फ़िल्म भी धमाकेदार होने वाली है। इस फ़िल्म की शूटिंग कोविड से पहले ही मुंबई के पनवेल में हुई थी। अब यह फ़िल्म रिलीज के लिए भी तैयार है, जिसकी तारीख का एलान भी जल्द ही होगा।
लिंक : https://youtu.be/DKBIriDKqcI
फ़िल्म में कुणाल तिवारी के साथ काजल यादव और जयतेष कुमार के साथ आकांक्षा दुबे की केमेस्ट्री बेहतरीन है। फ़िल्म के गाने और संवाद भी शानदार हैं। वहीं फ़िल्म को लेकर निर्देशक प्रवीण कुमार गुदरी ने बताया कि 'प्रेम कैदी' बेहद एंटरटेनमेंट वाली फिल्म है और हमें पूरा विश्वास है कि फिल्म दर्शकों को पसंद आयेगी।
उन्होंने बताया कि फिल्म में कुणाल तिवारी और काजल यादव के अलावा जयतोष कुमार, आकांक्षा दुबे, अनूप अरोड़ा, विनोद मिश्रा, अजय सूर्यवंशी, नीलम पांडेय, श्रद्धा नवल और सोनिया मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं। सिनेमेटोग्राफर माही सेरला हैं। वहीं, फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटिायाला हैं। मेरी सबों से अपील है कि यह फिल्म जब भी रिलीज हो, तो दर्शक फिल्म जरूर सिनेमाघरों में जाकर देखें।
0 Comments