आज सेक्टर 5 सामुदायिक भवन मैं 73वाँ गणतंत्रता दिवस मनाया गया। प्रोग्राम में आये सभी वरिष्ठ नागरिकों को भगवत गीता दी गई।
आज सेक्टर 5 सामुदायिक भवन मैं 73वाँ गणतंत्रता दिवस मनाया गया।दिनेश वशिष्ठ प्रेसिडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5 और 6 ने बताया की मुख्य अतिथि सूरज नागरथ व धर्मेन्द्र शर्मा डायरेक्टर जी॰ए॰वी॰ पब्लिक स्कूल सेक्टर 5 ने झंडा फहराया और उसके बाद डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और बच्चों ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया और बच्चों ने ड्राइंग कम्पटीशन मैं भाग लिया
सभी प्रतिभागी बच्चों को इनाम दिया गया। धर्मेन्द्र शर्मा डायरेक्टर जी॰ए॰वी॰ पब्लिक स्कूल सेक्टर 5 ने अपनी तरफ से सभी प्रोग्राम में आये सभी वरिष्ठ नागरिकों को भगवत गीता दी सभी वरिष्ठ नागरिकों ने धर्मेन्द्र शर्मा डायरेक्टर जी॰ए॰वी॰ पब्लिक स्कूल सेक्टर 5 को आशीर्वाद और बधाई दी कि आप शिक्षा के क्षेत्र में और अच्छा कार्य करें और बच्चों का भविष्य बनाये।
राहुल शर्मा प्रेजिडेंट श्री गणेश सुधार समिति सेक्टर 6 ने भी श्रीमती मंजू देवी सफाई सुपरवाइजर को भी अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया। प्रोग्राम में गोबिंद सलूजा महासचिव , पवन सपरा चेयरमैन श्री राम मंदिर सेक्टर 5, जय दयाल कुमार, रोहतास अग्रवाल , राजिंदर मदान , पुष्कर राज शर्मा , राजेंद्र अरोड़ा , इंद्रजीत मेहता , व् काफी सेक्टरवासी उपस्थित रहे।
0 Comments