गुरुग्राम। अजेयभारत। आज सुचेता मेमोरीयल स्कूल सेक्टर 5 मैं 15 से 18 साल के बच्चों को 208 डोज कोवाक्सिन और कविशिएल्ड की पहली डोज लगी
आज सुचेता मेमोरियल स्कूल सेक्टर 5 मैं 15 से 18 साल के बच्चों को 208 डोज कोवाक्सिन और कविशिएल्ड की पहली डोज लगी।दिनेश वशिष्ठ प्रेसिडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5 और 6 ने बताया की कैंप का उद्घाटन डॉक्टर बलवन्त राय सतीजा चेयरमैन व स्कूल की प्रिंसिपल प्रीतिका सतीजा इंदरजीत मेहता ने किया। आज स्कूल के बच्चों और सेक्टर के बच्चों को मिलाकर 208 पहली डोज लगी।जिन बच्चों का जन्म साल 2003, 2004 मैं हुआ उन बच्चों को कोवाक्सिन की पहली डोज लगी।जिन बच्चों का जन्म साल 2005, 2006 व 2007 है उन बच्चों को डोज कविशिएल्ड की पहली डोज लगी।
डॉक्टर सर्वेश सतीजा एम॰डी॰ सुचेता मेमोरियल स्कूल ने डॉक्टर रेखा यू॰पी॰एच॰सी॰ राजीव नगर और स्कूल आए स्वास्थ्य कर्मियों के स्ट्रॉफ ऐ एन एम सुनीता लक्ष्मी, सोनिया गहलोत का जिन्होंने बच्चों का स्कूल आकर टीकाकरण किया जिससे हम बच्चों को स्कूल में ही वैक्सीनेशन लगवा सके हम स्कूल की तरफ से सभी स्टाफ का धन्यवाद किया।
0 Comments