आज श्री राममन्दिर सेक्टर 5 मैं कोविशिएल्ड वैक्सीनेशन पहली ओरदुसरी और 60 साल से ऊपर जिनकीदूसरी डोज लगे9 महीने हो गयेहैं उन वरिष्ठनागरिक को बूस्टरडोज का कैम्पलगा जिसमें 175 सेक्टरवासियोंकोविशिएल्ड वैक्सीनेशन का पहलाऔर दूसरा वबूस्टर डोज टीकालगा।
आज श्री राम मन्दिर सेक्टर 5 मैं कोविशिएल्ड वैक्सीनेशन पहली ओर दुसरी और 60 साल से ऊपर जिनकी दूसरी डोज लगे 9 महीने हो गये हैं उन वरिष्ठ नागरिक को बूस्टर डोज का कैम्प लगा जिसमें 175 सेक्टरवासियों कोविशिएल्ड वैक्सीनेशन का पहला और दूसरा व बूस्टर डोज टीका लगा। दिनेश वशिष्ठ प्रेजिडेंट आर डब्लू ए सेक्टर 3 ,5 और 6 ने बताया की आज सेक्टर में 60 साल से ऊपर जिनकी दूसरी डोज लगे 9 महीने हो गये हैं उन सभी वरिष्ठ नागरिक को बूस्टर डोज लगवाई गई और 18 साल से ऊपर पहली व दूसरी डोज लगवाई।और पास के लोगों ने भी लगवाई जिसमें गुड़गांव गांव दयानन्द कॉलोनी , अशोक विहार, शीतला कॉलोनी , व राजीव नगर भी शामिल है। हम अपने सेक्टरवासियों के लिए एक कैंप 15 दिन में लगवाते हैं जिससे सेक्टरवासियों को कहीं बाहर नहीं जाना पड़े और बिना परेशानी के साथ दोनों डोज व बूस्टर डोज भी हमारे सेक्टर में लगें जिससे हरे सेक्टर के वरिष्ठ नागरिकों को परेशान ना होना पडे। पिछली बार हमारे सेक्टर मैं ही 15 साल से 18 साल के बच्चों को वैक्सीनेशन लगवाई गई और अब 9 महीने के बाद बूस्टर डोज भी आगे हमारे सेक्टर मैं ही लगवाएँगें।
सैक्टर 3 ,5 और 6 कोविशिएल्ड वक्सीनेशन कैंप लगाने पर डॉक्टर रेखा, डॉ प्रियंका हूडा, राजेश त्यागी, रेनु आशा वर्कर और उनके स्टाफ का पंडित मांगे राम शर्मा चेयरमैन वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन ने अपनी बूस्टर डोज लगवाई और कैंप लगाने पर धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि सेक्टर में जो रेसिडेंट्स जिन्होंने कोविशिएल्ड वैक्सीनेशन का पहला टीका नहीं लगवाया है वो अगले कैंप मैं जरूर टिका लगवाएं क्योंकि हमें इस कोरोना महामारी बीमारी से सभी को बचाना है। पवन सप्रा चेयरमैन श्री राम मंदिर, गजेंद्र गुप्ता प्रेसिडेंट साउथ सिटी रोटरी क्लब, राहुल शर्मा प्रेजिडेंट श्री गणेश सुधार समिति सेक्टर 6, मनोज शर्मा, कश्मीरी लाल अरोडा, मोहिन्दर लाल एक्स एक्स ई एन बिजली विभाग, पुष्कर राज शर्मा व नवीन पुजारी जी ने कैंप में रहकर सहयोग दिया।
0 Comments