कोविड तीसरी लहर जागरूकता अभियान चलाया -डॉ सारिका वर्मा,आम आदमी पार्टी
गुरुग्राम 17 जनवरी
भारत कोविड की तीसरी लहर से गुजर रहा है, और रोज संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही हैl मास्क नाक और मुंह ढक कर पहनना आपकी जान बचा सकता हैl इसी संदेश को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बैनर और प्लेकार्ड लेकर रविवार श्याम सेक्टर 31 गुड़गांव मैं जागरूकता अभियान चला रहे थेl डॉ सारिका वर्मा ने बताया कि 97% लोग जो अस्पताल मैं भर्ती हो रहे हैं उन्होंने कोविड टीकाकरण नहीं लियाl कोविड टीकाकरण भीष्म रूप की बीमारी से बचाव कर रहा है और अधिकांश लोग जिन्होंने दोनों डोज ले रखे हैं अगर संक्रमित होते हैं तो हलके लक्षण के साथ घर पर रहकर ही ठीक हो जा रहे हैंl आप सबको याद होगा कि पिछले वर्ष कोविड की डेल्टा वेरिएंट्स ने क्या कहर मचाया थाl कुछ हफ्तों के लिए भीड़ भाड़ से बचे और होम डिलीवरी का प्रयोग करेंl जो लोग वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं उन्हें घर से बाहर नहीं निकलना चाहिएl हम उम्मीद करते हैं की पिछली बार की तरह ओमीक्रोन लहर जिस तेजी से बड़ी है उसी तेजी से ढल भी जाएगीl
सचिन शर्मा,पारस जुनेजा, सविता चावला, तरंग नागरथ, निखिल कालरा, शत्रुंजय बेनीवाल, अशोक वर्मा, नरेंद्र जांगड़ा, चारु व्यास, सुदेव, मंजूर अली ,डॉ करण जुनेजा और नरेंद्र कुमार ने बैनर प्ले कार्ड लेकर लोगों को जागरूक किया की मास्क सही से पहने, भीड़ भाड़ से बचें और जल्द से जल्द टीकाकरण पूरा कराएंl नव वर्ष के आम आदमी पार्टी गुड़गांव के कैलेंडर भी बांटे गएl
0 Comments