युवाओं का होगा शत प्रतिशत मतदान प्रशासन ने की तैयारी

 युवाओं का होगा शत प्रतिशत मतदान प्रशासन ने की तैयारी


-------: सचिन त्यागी :------


जिले में चार लाख से अधिक महिलाए मतदान में हिस्सा लेने जा रही है। 14 जनवरी को अधिसूचना जारी होकर 12 मार्च तक निर्वाचन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। मतदान प्रतिशत बढाने के लिए महिलाओं और युवाओं को मतदान केंद्रों तक लाने की तैयारी की जा रही है। इस बार युवाओं को शतप्रतिशत मतदान कराने के लिए प्रशासन काम कर रहा है। 

विधानसभा चुनावों के प्रथम चरण की तैयारियों में बागपत जिला प्रशासन शत प्रतिशत मतदान की तैयारी में है। जिलानिर्वाचन अधिकारी प्रेस वार्ता कर कहा है कि जनपद के सभी युवाओं से शत प्रतिशत मतदान कराने की तैयारी है। साथ ही जिले के 80वर्ष से उपर के बुजर्गो से घर से ही मतदान कराया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी राजकमल यादव ने बताया कि जनपद में 14 जनवरी से निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी। जिसमें नाम निर्देशन की अंन्तिम तारीख 21 जनवरी, नाम निर्देशनों की जांच 24 जनवरी, नाम वापसी 27 जनवरी, मतदान 10 फरवरी, मतगणना 10 मार्च का कर 12 मार्च तक निर्वाचन पूरा करा लिया जाएगा। उन्होंने कहा 15 जनवरी 2022 तक कोई भी रोड शो, पदयात्रा, साइकिल रैली, बाइक रैली आदि का आयोजन किसी भी व्यक्ति विशेष या किसी भी राजनीतिक दलों के द्वारा नहीं होगा। 

चार लाख से अधिक महिलाए लेंगी मतदान में भाग 

उन्होंने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 947256 है।जिसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 521537 , महिला मतदाताओं की संख्या 425474 व अन्य मतदाताओं की संख्या 45 है। 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 11509, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 6117, कुल सर्विस मतदाताओं की संख्या 8811 और 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 10802 है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 522 कुल मतदेय स्थलों की संख्या 1047, जनपद में मतदाताओं का जेंडर रेशियो 8165, जनपद में मतदाताओं को ईपी0 रेशियो 65.23 प्रतिशत है। 

कोरोना पोजेटिव के लिए विशेष व्यवस्था 

विधानसभा चुनाव में कोरोना को लेकर विशेष व्यवस्था निर्वाचन आयोग की और से दी गयी है। मतदान के अंतिम घंटे में कोरोना पोजेटिव मरीजों से मतदान कराया जाएगा। इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर सेनेटाईजर, मास्क, दस्ताने आदी की व्यवस्था होगी।



Post a Comment

0 Comments