केकड़ी। कस्बे के सूरजपोल गेट क्षेत्र में मंगलवार को निर्वाचन विभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में 12 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया।
इस दौरान बूथ लेवल अधिकारी दिनेश कुमार वैष्णव ने हाल ही में नए पंजीकृत युवा मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित किए एवं "मतदाता होने पर गर्व है-मतदान के लिए तैयार है" बैज प्रदान कर उनका अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर वैष्णव ने नव पंजीकृत मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में ई-इपिक डाऊनलोड करने के लिए प्रेरित किया व शीघ्र ही 18 वर्ष की उम्र पार कर भविष्य में बनने वाले नए मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप्प के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में वैष्णव ने अपनी ओर से सभी को मास्क भी वितरित किए।
इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र के ब्लॉक कोर्डिनेटर गोविन्द शर्मा ने उपस्थित सभी मतदाताओं को धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार के प्रयोग करने की शपथ दिलाई एवं साथ ही अपने-अपने सोशल मीडिया एकाउंट से #NVD2022 का उपयोग करते हुए फोटो अपलोड करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर पायल कुमारी सेन, कोमल सेन, तनिषा सैनी, सुनील सैनी, लोकेश सैनी, मोहित सैनी, तरुण सैनी, बन्टी माली, अनुराग वैष्णव, दिनेश सैनी, नोरतमल सैनी, पप्पूलाल माली, राधेश्याम पाराशर, मयंक सैनी, रूपेश सेन, रामेश्वर सैनी व दुर्गालाल माली सहित कई मतदाता उपस्थित थे।
गौरतलब है कि 1950 से स्थापित चुनाव आयोग के 61 वें स्थापना वर्ष पर 25 जनवरी 2011 को पहली बार तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने की परंपरा शुरू की थी।
0 Comments