मिशन क्राइम फ्री इंडिया के प्रदेश कार्यालय पर गण तंत्र दिवस मनाया गया



गुरुग्राम।टीम अजेयभारत।

मिशन क्राइम फ्री इंडिया के प्रदेश कार्यालय मदनपुरी गरुग्राम में प्रदेश अध्यक्ष जतिन धनराज खत्री की अध्यक्षता में  गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यालय पर झंडा फहराया गया व शहीद सैनिकों को याद किया गया।



जतिन धनराज जी ने बताया साल 1950 में 26 जनवरी के दिन ही हमारे देश में संविधान लागू हुआ था, जिसके उपलक्ष्य में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। एक स्वतंत्र गणराज्य बनने के लिए भारतीय संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को संविधान अपनाया गया था, लेकिन इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था।



इस मौके पर राष्ट्रीय प्रभारी नैन सिंह खटाणा, शहरी अध्यक्ष गुरुग्राम नंदकिशोर मोलाहेड़ा, राजेन्द्र खटाना, मोनू मोलाहेड़ा, मीनू गोयल, सीमा गोस्वामी, मैना कुमारी जी उपस्थित रहे।



 जतिन धनराज खत्री ने सभी को बधाई देते हुए कहा भारत की अखण्डता व सम्प्रभुता बनी रहे, साथ ही देश का लोकतंत्र सलामत रहे। इसी आशा और विश्वास के साथ आप सभी को एक बार फिर गणतंत्र  दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बहुत-बहुत बधाई।


Post a Comment

0 Comments