शहीद यादगार मंच के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने विधायक को समस्याओं से अवगत कराया



गुरुग्राम। आज जे ब्लॉक अशोक विहार फेस 3 गुरुग्राम में  गुरुग्राम के यशस्वी  विधायक  श्री सुधीर सिंगला जी ने  अशोक विहार  फेस 3 जे ब्लॉक पार्क में ओपन जिम का उदघाटन किया और आरडब्ल्यूए के प्रधान श्री मुकेश शर्मा जी और कार्यकारिणी ने  विधायक जी  का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया, और आरडब्ल्यूए जे ब्लॉक अशोक विहार ने विधायक जी को शिविर की क्षमता बढ़ाने के लिए मांग पत्र दिया, इसके साथ ही बुजुर्गो की पेंशन बनवाने के लिए आग्रह किया, विधायक जी को कॉलोनी की समस्याओं से अवगत कराया और विधायक जी ने सभी समस्याओं को जल्दी से जल्दी पूरा करवाने का आश्वासन दिया, और इसके साथ ही आने वाले शुक्रवार 28 जनवरी को दुबारा से आने का समय दिया,  

इस अवसर पर   शहीद यादगार मंच के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा जी, आरडब्ल्यूए उपाध्यक्ष अनिल अत्री,  अनिल तंवर, महासचिव हरजीत ग्रोवर, सचिव नवीन शर्मा, चेयरमैन दीपक भारद्वाज, हरिंदर गहलोत, सुरेन्द्र सांगवान,  प्रकाश कादियान, निहाल यादव, प्रेम अत्री जी, गोपी पण्डित, आशीष गोयल, बिना शर्मा, मीना यादव, वीना यादव,  और कॉलोनी के सम्मानित बुजुर्ग माताएं बहनें बच्चे उपस्थित रहे और प्रधान जी ने ओपन जिम लगने की खुशी में आए हुए सभी सम्मानित जानो पूरी कॉलोनी का लड्डू  खिलाए गए और आए हुए सभी सम्मानित जानो का और विधायक जी का धन्यवाद किया ।।

Post a Comment

0 Comments