कातिल बंदर ने ले ली दो माह के बच्चे की जान, रात के समय सोते बच्चे को ले गया बंदर

 कातिल बंदर ने ले ली दो माह के बच्चे की जान, रात के समय सोते बच्चे को ले गया बंदर



-------: सचिन त्यागी :-----


बागपत जिले के एक गाँव में 2 माह के एक बच्चे की बंदर ने जान ले ली। रात के समय बच्चे को बंदर उठाकर ले गया। बच्चा पानी के हौज में पड़ा मिला, जिसकी मौत हो गई थी सीसीटीवी कैमरे से कातिल बंदर की पहचान परिजनों ने की है।


चांदीनगर थाना क्षेत्र के गढी कलंजरी गांव में शनिवार की रात करीब ग्यारह बजे प्रिंस कसाना का दो महीने का बेटा केशव अपनी माँ कोमल के साथ घर के कमरे में सोया हुआ था। रात के समय कोमल कुछ देर के लिए किसी काम से कमरे से बाहर चली गई । जैसे ही वह वापस लौटी तो बच्चा गायब था। उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी। जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और सब बच्चे की तलाश में जुट गए। परिजनों ने बच्चे के गायब होने का मंदिर मे ऐलान करा दिया। सूचना पाते ही प्रिंस के घर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी। सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। पुलिस व ग्रामीणों ने बच्चे को रात भर तलाश किया।  बच्चा घर के ही एक पशुओं की पानी से भरी हौज में मिला। परिजन बच्चे को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों के कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार शनिवार रात बच्चे को बंदर उठा ले गया था।


बंदर ने किया दूसरी बार हमला


15 दिसंबर में भी बंदर, बच्चे केशव को उठा ले गया था। जैसे ही बच्चे को बंदर छत पर ले जा रहा था तभी बच्चे के वजन से बच्चा बंदर के हाथों से नीचे गिर गया था। जिसमे वह बाल बाल बच गया था। ग्रामीणों के अनुसार बच्चे को वही बंदर दोबारा उठा कर ले गया था। 


परिजनों ने खंगाला सीसीटीवी


 बच्चे के परिजनों ने घर के पास लगे सीसीटीवी वीडियो चेक की है जिसमे घर से निकलता हुआ एक जानवर दिख रहा है जिसके कारण परिजन बच्चे को बंदर द्वारा उठाना बता रहे है।



Post a Comment

0 Comments