कागजी निस्तरण में बागपत प्रशासन प्रथम, धरातल पर फेल
-------: सचिन त्यागी :------
बागपत जनपद में सरकारी कर्मचारी कागजी खेल में पहले नंबर है। यही कारण है कि हर समस्या का निस्तारण समय से पहले कर दिया जाता है। लेकिन धरातल पर समस्या का समाधान अधिकारियों की कारगुजारीयों का जंजाल बन चुका है। निस्तारण के बाद भी समस्या अधिकारियों का पीछा नहीं छोड़ रही है।अधिकारी बिना फरियादियों से बात किए शिकायतों का निस्तारण जनसुनवाई पोर्टल पर अपलोड कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि जनपद में इस तरह के दर्जनों मामले प्रत्येक तहसील दिवस आ चुके हैं। जिनमें संबंधित कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हो चुकी है, लेकिन कार्रवाई करने की बजाए उच्चाधिकारी जांच का बहाना बनाकर संबंधित कर्मचारियों को बचा रहे हैं।
छप्पर मंे रहते है गरीब, अमीरों के बन गये पक्के मकान
ग्राम धनौरा सिल्वर नगर निवासी रामनिवास पुत्र ओमप्रकाश ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो माह पूर्व मकान बनवाने के लिए आवेदन किया था। इस पर कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर न तो जांच की और न ही रामनिवास से जानकारी करना उचित समझा। वहीं, आवेदक का पक्का मकान बना हुआ दर्शाकर फर्जी निस्तारण कर सीएम पोर्टल पर अपलोड कर दिया। उसमें लिखा कि आवेदक को मकान की जरूरत नहीं है। हालांकि रामनिवास परिजनों के साथ छप्पर में रह रहा है। उसने डीएम से हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग उठाई।
किसान सम्मान निधि को तरसे पा़त्र
राजवीर पुत्र धन सिंह निवासी मंडी घनश्याम गंज ने करीब दो साल पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन किया था। दो वर्ष बीतने को हैं परंतु आज तक किसान सम्मान निधि की एक भी किस्त प्राप्त नहीं हुई। परेशान होकर गत पांच जनवरी को इसकी शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर की थी। इसके बाद संबंधित अधिकारियों ने पोर्र्टल पर किसान सम्मान निधि प्राप्त होना दर्शाकर निस्तारण कर दिया।
शसन को गुमराह कर रहे लेखपाल
जिवाना गांव निवासी राहुल ने तहसील दिवस व सीएम पोर्टल पर गांव में बंजर जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की थी। मौके पर कानूनगो गए और न ही लेखपाल। संबंधित कर्मचारियों ने कागजों में ही बंजर भूमि कब्जा मुक्त दर्शा दिया।
एसडीएम सुभाष सिंह,
तहसील दिवस में ऐसी शिकायतें फरियादियों द्वारा की जा रही हैं। जिनकाकर्मचारियों को मौके पर जाकर पारदर्शिता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। यदि इसके बाद भी कर्मचारी बाज नहीं आते तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments