सेक्टर 15 मैं फ्री कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन - डॉ सारिका वर्मा

 सेक्टर 15 मैं फ्री कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन  - डॉ सारिका वर्मा

बूस्टर, बच्चों की डोज पर जोर- डॉ वंदना नरूला



गुरुग्राम,5 फरवरी
स्वास्थ्य विभाग गुरुग्राम और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन गुड़गांव ने 15 सेक्टर पार्ट 2 कम्युनिटी सेंटर मैं फ्री कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन कियाl 15 सेक्टर के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से 240 डोज का रजिस्ट्रेशन हुआl दोनों कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज लगाई गईl

डॉ वंदना नरूला संयोजक इंडियन मेडिकल एसोसिएशन गुड़गांव ने कहा जिला स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि 10 फरवरी से पहले ज्यादा से ज्यादा गुड़गांव वासियों का कोविड टीकाकरण पूरा होl  डॉ सारिका वर्मा आई एम ए गुडगांव सचिव ने कहा हमारा प्रयास है की सभी 15 से 18 साल के बच्चों के दोनों डोस, सभी स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष के ऊपर लोगों को बूस्टर या प्रिकॉशनरी डोस जल्द लग जाएl 



15 सेक्टर पार्ट 2 के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन प्रेसिडेंट अमीर सिंह यादव, वाईस प्रेजिडेंट विनोद शर्मा , जनरल सेक्रेटरी अरुण बंसल, एग्जीक्यूटिव मेंबर  पी सी वर्मा, अविनाश कक्कड़, बी पी अग्रवाल और स्वास्थ्य विभाग से वरिष्ठ चिकित्सक डॉ संजय नरूला ने पूरा समय देकर कैंप के आयोजन में सहयोग दियाl 

डॉ सारिका ने बताया सोमवार 7 फरवरी को ऐसा ही फ्री कैंप कमला हॉस्पिटल पटौदी रोड मैं भी लगाया जा रहा है आई एम ए गुड़गांव और डॉक्टर्स फॉर यू के सौजन्य सेl सभी गुडगांव वासियों से निवेदन है कि जल्द से जल्द अपना कोविड टीकाकरण पूरा करें और इस जानलेवा बीमारी से बचाव रखेंl

Post a Comment

0 Comments