बंदरों के आतंक से सेक्टर 5 निवासी परेशान :दिनेश वशिष्ठ

गुरुग्राम।टीम अजेयभारत। बंदरो के उत्पात से सेक्टर 5 के निवासी परेशान एम॰सी॰जी॰ मैं नही हो रही है सुनवाई।परेशानी और भय के माहोल मैं जी रहें हैं सेक्टरवासी।



बंदरों के उत्पात से सेक्टर 5 निवासी परेशान एम॰सी॰जी॰ मैं नही हो रही है सुनवाई, आतंक और भय के माहौल में जी रहे हैं सेक्टरवासी।

दिनेश वशिष्ठ प्रेज़िडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3, 5 और 6 ने बताया की हमारे सेक्टर 5 में पिछले छह महीने से बंदरों ने उत्पात मचाया हुआ है हमने ये जानकारी एम॰सी॰जी॰ के अधिकारियों की दी उनके पास पिछले छह महीने से एक ही जवाब मिल रहा है की हम बन्दर पकडने का टेंडर कर रहे हैं।अब ये जवाब मिल रहा है की हम वर्क आडर देंगें पिछले काफी दिनो से यही जवाब मिल रहा है।इधर सेक्टर निवासी बंदरों के भय के माहौल मैं जी रहे हैं।

श्रीमती रितु चौधरी चेयरपर्सन नवतरंग एन॰जी॰ओ॰ सेक्टर 5 ने बताया कि बंदर हमारे गमले तोड़ जाते हैं और गमलों मैं से जड उखाड देते हैं।श्रीमती वर्मा ने बताया की बन्दर हमारे घर के अन्दर घुस आए और मैं बच्चों को बचाने के चक्कर में गिर गई और मुझे चोटें आइ। मोहिंदर पौल एक्स एक्स॰ई॰एन॰ ने बताया की मदर प्राइड स्कूल के आस पास के घरों पर बंदर बैठे रहते हैं जिनकी सँख्या कोई 15 से 20 के आस पास है।पुष्कर राज शर्मा वरिष्ठ नागरिक ने बताया की हम बंदरों के डर से हम अपनी छत पर धूप मैं भी नही बेठ सकते हर समय बंदरों से भय का माहौल रहता है।दिनेश वशिष्ठ प्रेज़िडेंट ने कहा की हम सभी की तरफ से प्रार्थना है की या तो एम॰सी॰जी॰ सेक्टर से बन्दर पकड़वाए या फिर हमारी आर॰डबल्यू॰ए॰ को बन्दर पकडने की अनुमति दे क्योंकि हम अपने सेक्टर के निवासियों को परेशानी मैं नही देख सकते।

Post a Comment

0 Comments