बागपत में शाम छह बजे तक 65.42 प्रतिशत मतदान

 बागपत में शाम छह बजे तक 65.42 प्रतिशत मतदान


रिपोर्ट- सचिन त्यागी 

बागपत जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर गुरूवार को शांन्तिपूर्ण मतदान हुआ है। सुबह सात से बजे शाम छह बजे तक 65.42 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने शान्तिपूर्ण मतदान की पुष्टि करते हुए मतदाताओं को शुभकामनाए दी है।

बागपत में सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया आरम्भ हुई। बागपत विधानसभा क्षेत्र के खेकड़ा के दो बुथों पर वीवीपीट मशीने खराब हो गयी। आधे घंटे तक इन बूथों पर मतदान बाधित रहा जिसके बाद मशीने ठीक करायी गयी और मतदान हुआ। कोहरे और सर्दी के बाद भी विधानसभा चुनाव को लेकर वोटरो में उत्साह का माहौल रहा। कई मतदान केन्द्रों पर कमरों में बिजली व्यवस्था खराब रहने से वोटरो की नाराजगी देखने को मिली। सर्दी के बावजूद भीड़ जुटी रही और मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। मतदान केन्द्रो के बाहर महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश पुलिस तैनात रही। वोटरो को मोबाइल फोन अन्दर नहीं ले जाने दिया। वही सभी बूथों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी अलर्ट रही औरबूथों के बाहर तैनात स्वास्थ्य कर्मी वोटरो को सेनटाइज करा कर ही प्रवेश दिलाया गया। साथ में वोटरो को मास्क और हाथ के ग्लाउज भी वितरित किये जा रहे है। दिन निकलते ही मतदान करने बूथों पर पहुंची महिलाओं की टोली। वही दिव्यांगों ने भी बूथों पर पहुंचकर किया मतदान।

Please share your NEWS on below source and follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Twitter@ajeybharatnews

बागपत की तीनों विधानसभा में सुबह नौ बजे वोट प्रतिशत 8.63, 11बजे22.77 एक बजे 37.91 प्रतिशत, तीन बजे 50.61 प्रतिशत, पांच बजे 61.30 प्रतिशत शाम के छह बजे तक 65.42 प्रतिशत वोट डाले गये।

सांसद व प्रत्याशियों ने डाले वोट

सुबह सात बजे से ही तीनों विधानसभाओं में प्रत्याशियों ने अपने मत का प्रयोग किया। छपरौली विधानसभा में सांसद सत्यापाल सिंह ने यज्ञ के बाद अपने गांव बासौली पहुंचकर अपना वोट डाला। तीनों विधानसभा के सभी प्रत्याशी अपने बूथ पर पहंुचे और अपना वोट देते हुए अपनी सैल्फी सोशल मीड़िया पर वायरल की।

संवेदनशील बूथों पर रही निगरानी

जिलानिर्वाचन अधिकारी राजकमल यादव, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन चुनावों को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए छपरौली विधानसभा व बडौत विधानसभा क्षेत्रों में डटे। मतदान केंद्र का निरीक्षण कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत करते रहे।

घोड़ी पर वोट डालने पहुंचा दूल्हा

बागपत विधानसभा के डगरपुर गांव में दीपू नामक युवक ने पहले मतदान किया, उसके बाद डीजे के साथ घुड़चढ़ी करायी। दीपू बारात जाने से पहले घोड़े से मतदान केन्द्र पर वोट डालने पहुंचा, उसके बाद उसने अपनी घुड़चढ़ी करायी।







Post a Comment

0 Comments