वृन्दाबन
वृन्दाबन गोपीनाथ बाजार स्थित श्री शुकाचार्य पीठ्म में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव विभिन्न वैदिक अनुष्ठानों के साथ संम्पन्न हुआ,,
जिसमें श्रीमद्भागवत मूलपारायण,, तथा हरिर्नाम संकीर्तन ,,वैदिक स्तोत्र पाठ ,एवं पूर्वाचार्यों का विधिवत अर्चन,पूजन आदि किया गया ,,,
तथा विप्र ,,संत ,वृजबासी सेवा आदि का आयोजन किया गया ,, सभी को सदक्षिणा भोजन, उर्ष्ण वस्त्र,,तिलान्न आदि का वितरण किया गया ,,
इस अवसर पर आयोजित विद्वत् संगोष्ठी में वोलते हुए व्राह्मण सेवासंघ के अध्यक्ष एवं श्री बाँकेविहारी जी महाराज के अंग सेवी श्री आनंन्द वल्लभ गोस्वामी जी ने कहा कि वैकुण्ठवासी ज•गु•१००८ स्वामी
श्री शुकाचार्य जी महाराज एक सिद्ध महापुरूष थे उनका जीवन सदैव जीवमात्र की सेवा के लिए समर्पित रहा था,,,
वे साक्षात् श्री शुकदेवजी का अवतार थे
श्री व्राह्मण सेवासंघ के संस्थापक श्री चंद्र लाल जी महाराज ने कहा कि एसे महापुरूष जो सम्पूर्ण समाज और विश्व के लिए प्रेरणा का स्रोत बन जाते हैं ,, तथा संम्पूर्ण समाज का मार्गदर्शन कर ,,अपनी भौतिक लीला का संवरण कर भगवद् धाम को चले जाते हैं ।
श्री नारायण दास जी महाराज ने कहा कि महाराज श्री व्यक्तित्व व कृतित्व संम्पूर्ण समाज केलिए एक प्रेरणास्रोत है,,
श्री शुकाचार्य पीठ्म के पीठाधीश डाॅ•रमेशचंन्द्राचार्य जी महाराज ने कहा,
कि आचार्यों के रूप में इस धराधाम पर स्वयं भगवान ही आते हैं और ,, सभी के लिए एक आदर्श स्थापित कर लोक कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर जाते हें
उन्होंने कहा कि यह उत्सव महाराज श्री के स्थानीय व प्रवासी ,,भक्तों के सहयोग से प्रतिवर्ष मनाया जाता है ,, जिसमें विभिन्न वैदिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता है, तथा प्रतिवर्ष
विधिवत,,संत ,विप्र ,वृजबासी समाराधन ,किया जाता है ,,
इस अवसर पर उपस्थित जनों में सर्व श्री ,, संतोष सिंघल ,,सागर सिंघल, ज्ञान प्रकाश गोयल,,अशोक जी कुंभज,,श्री कुंवर हर्ष प्रताप सिंह ,, ओमप्रकाश गुप्त , आनंन्द वल्लभ गोस्वामी जी,चंन्द्र लाल शर्मा जी, श्यासुन्दर गोस्वामी जी महन्त परमानंन्द दास जी महन्त नारायण दास जी,महंन्त जगन्नाथ दास जी ,आदित्यानंन्ददास,, पुरूषोत्तम दास,,गंगानंन्द दास श्रीमती ज्योति सिंघल,श्रीमती गीता वाई कुंभज,श्रीमती ममता भरणीश प्रताप,, श्रीमती मंजूगणेश शाह ,,सहित अनेकों स्थानीय, व,प्रवासी महाराज श्री के भक्त, तथा संत ,विप्र, वैष्णव आदि उपस्थित हुए,
सभी का आभार श्रीशुकाचार्य पीठ्म के युवराज श्री भूतिकृष्णाचार्य जी ने व्यक्त किया ,तथा कार्यक्रम का सुन्दर संचालन श्री जगदीश प्रसाद नीलम ने किया ।।
Please share your NEWS on below source and follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
0 Comments