Please share your NEWS on below source and follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
प्रदेश में दी जा रही हैं अच्छी चिकित्सा सुविधाएं: सुधीर सिंगला
-नेशनल स्कूल पटेल नगर में किया हेल्थ चेकअप शिविर का शुभारंभगुरुग्राम। विधायक सुधीर सिंगला ने रविवार को नेशनल स्कूल पटेल नगर में स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। इस शिविर में लोगो की विभिन्न बीमारियों की जांच की गई। इस शिविर के संयोजक रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान एवं पार्षद सुभाष सिंगला रहे। इस शिविर में 150 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।
इस अवसर पर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में रोटरी क्लब अग्रसर है। उन्होंने कहा कि अपनी सेहत के प्रति सभी नागरिक सचेत रहें। हम सबने कोरोना के समय में सतर्क रहकर कोरोना को हराया है। ऐसे ही हम आगे भी सरकार का साथ देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम समेत पूरे प्रदेश के लोगों की सेहत के लिए सरकार गंभीर हैं। प्रदेश में अनेक अस्पताल बनाए जा रहे हैं। रविवार को ही केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मानेसर में ईएसआईसी के 500 बेड का अस्पताल बनाने का शिलान्यास किया है। यह गुरुग्राम समेत दक्षिण हरियाणा के सभी जिलों के श्रमिकों के लिए होगा। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि गुुरुग्राम जिला एनसीआर समेत हरियाणा का महत्वपूर्ण जिला है। यहां देश-दुनिया के लोग बसते हैं। ऐसे में यहां सुविधाओं भी उसी के स्तर की हों, इस पर सरकार का विशेष ध्यान है। निजी अस्पतालों की यहां भरमार है। आम आदमी को सस्ता व सुलभ उपचार मिल सके, इसके लिए सरकारी अस्पतालों के निमाज़्ण पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर गुरुग्राम में हर क्षेत्र में सुविधाएं देने को लगातार कार्य कर रही हैं।
इस शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ तमाम बीमारियों के लिए निशुल्क परामर्श भी दिया गया, ताकि लोग सावधान रह सकें। शिविर में ह्दय रोग विशेषज्ञ डा. रजनी, डा. शिबा कल्याण बिसवाल, यूरोलॉजी के डा. स्वतंत्र राव ने सेवाएं दी। गुरुग्राम रोटरी क्लब व नारायणा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की इसमें अहम भूमिका रही। मैनेजर अंकुश व कॉल ने पूरी टीम का धन्यवाद किया। नेशनल स्कूल के चेयरमैन ओपी शर्मा व उनके स्टाफ ने भी यहां सहयोग दिया। इस अवसर पर रोटरी क्लब से हितेश जैन, सविता चोपड़ा, मनीष अग्रवाल, डा. मनदीप किशोर गोयल के अलावा नारायणा अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments