फतेहपुर :- कांग्रेस प्रत्याशी हेमलता पटेल का भव्यतापूर्ण हुआ नामांकन , उमडा समर्थकों का सैलाब |*
*बुधवार को जिले की अयाह शाह विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हेमलता पटेल ने कलेक्ट्रेट पर नामांकन किया जहाँ हजारों की संख्या में पहुंचे समर्थकों का उत्साह हाई रहा | अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा की हमारी प्रियंका दीदी और कांग्रेस पार्टी ने जो हम पर भरोसा जताया है उस पर हम खरे उतरने की पूरी कोशिश करेंगे जिस तरह से निरन्तर वर्षों से हमने जनता की सेवा की है हमें पूर्ण विश्वास है की जनता हमें एक अवसर जरूर देगी जिससे अधिक क्षमता से जनता के काम व क्षेत्र का विकास हो सके |
किसानों, मजदूरों,बेरोजगार युवाओं, महिलाओं की समस्याओं का निवारण एवं गौशाला निर्माण व समुचित संचालन,सडक निर्माण, लघु उद्योगों की स्थापनायें व क्षेत्र का विकास प्रथम प्राथमिकता रहेगी | तो वहीं आज सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मोहसिन खान और जहानाबाद विधानसभा से कमला प्रजापति ने भी अपना नामांकन किया | जिला अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय व जिला कमेटी की उपस्थिति में नामांकन सकुशल सम्पन्न हुआ | प्रधान संघ जिला अध्यक्ष नदीमुद्दीम पप्पू ने कलेक्ट्रेट परिषर में प्रधानों संग पहुँच कर हेमलता पटेल को शुभकामनायें दी बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान व संगठन की महिलाएं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे |*
0 Comments