विवेकानन्द आरोग्य केन्द्र , गुरुग्राम निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर।
गुरुग्राम
श्रीमति रश्मि राय
आज भारत विकास परिषद् महाराणा प्रताप शाखा एवं दीप सेवा संस्थान के सयुक्त तत्वाधान में विवेकानन्द आरोग्य केन्द्र , सेक्टर 12A, गुरुग्राम (हरियाणा) में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें नेत्र जांच स्त्री रोग, फिजिशियन , हड्डी रोग होमियोपैथी ,ब्लडप्रेशर एवम शुगर की जांच की गई जिसमें २५० मरीजों ने इसका लाभ उठाया । जांच में ३० मोतिया बिंद के मरीज मिले जिनका ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा।
शिविर में गुडगांव के सिविलसर्जन श्री वीरेंद्र यादव जी एवम प्रसिद्ध उद्योगपति एवम समाज सेवी बोधराज सीकरी जी ने दीपप्रज्वलित कर शिविर का शुभारभ किया गुरुग्राम के सिविल सर्जन वीरेंद्र यादव ने कहा विवेकानन्द अरोग्य केन्द्र ने समाज में एक अच्छी एवम सस्ती चिकत्सा देकर अपना स्थान बना चुका है ३ वर्षो में जो विस्तार किया एवम प्रतिदिन ५०० लोग इससे लाभान्वित हो रहे है यह जानकर प्रसन्नता जाहिर की साथ सदैव सहयोग का आश्वासन भी दिया ।
कार्यक्रम में आए ऊर्जावान श्री बोधराज सीकरी जी , वाइस चेयरमैन सीएसआर-हरियाणा सरकार
ने केंद्र के और विस्तार पर बल दिया एवम आश्वासन दिया की सीएसआर के माध्यम से सहयोग कराएंगे।
श्री विवेकानंद तिवारी , विवेकानंद आरोग्य केंद्र ने बताया कि आज अरोग्य केन्द्र में देश एवम प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से इलाज कराने के लिए मरीज पहुंचे है जैसे ग्वालियर , झांसी , आगरा, गोंडा , भीलवाड़ा दौसा राजस्थान, हरियाणा के आसपास के जिले मेवात, फरीदाबाद , बादली , झज्जर , दिल्ली , नोएडा , गाजियाबाद, मेरठ , हरिद्वार , मोदीनगर आदि स्थानों से कैंसर नेत्र किडनी हृदय रोग डायलासिस आदि इलाज के लिए मरीज पहुंच रहें है।
श्रीमति रश्मि राय, संस्थापक ॐ टीम ने सभी डॉक्टर, कैम्प में आए मरीज़ों व भारत विकास परिषद के साथी कार्यकर्ताओं को कैम्प की सफलता की बधाई दी ओर भारत विकास परिषद के स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन तक पहुँचाने की अपील की।
आज विवेकानन्द आरोग्य केंद्र ने अच्छी एवम सस्ती चिकत्सा के छेत्र में अपना नाम विख्यात कर रहा है इसको देखते हुए संचालक इसके और विस्तार की योजना बना रहे है जिससे समाज के आर्थिक कमजोर वर्ग को चिकित्सा उपल्ब्ध हो सके एवम नर सेवा नारायण सेवा को ध्येय को पूरा किया जा सके।
कार्यक्रम में विवेकानन्द तिवारी , डाक्टर अनुज गर्ग मुकेश सिंघल , प्रबोध राय, अमित लहरिया, मुरलीधर गुप्ता, विजय जुनेजा , सुरेंद्र गुप्ता, निशी सिंघल , प्रीति लहोरिया , नीरजा बत्रा , डाक्टर शिवम् सेठी , डाक्टर सौरभ बंसल , डाक्टर एन सी बंसल, डाक्टर पारुल ठकरान , डाक्टर नैनिका अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में परिषद् के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
अधिक जानकारी के लिए विवेकानंद आरोगय केंद्र , गुरुग्राम-हरियाणा में सम्पर्क करे-
M-8683061905, 8683061906
Website -
www.vakhospital.com
।
Please share your NEWS on below source and follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
0 Comments