बायो डायवर्सिटी पार्क में दो शौचालय जनता को समर्पित
-विधायक सुधीर सिंगला ने किया उद्घाटनगुरुग्राम। विधायक सुधीर सिंगला ने शुक्रवार को सेक्टर-52 स्थित ताऊ देवीलाल बायो डायवर्सिटी पार्क में दो अलग-अलग दिशाओं में शौचालय जनता को समर्पित किए। उन्होंने पार्क के रखरखाव के लिए भी संबंधित विभाग को दिशा-निर्देश दिए। एक शौचालय नया बनाया गया है, जबकि दूसरे का रेनोवेशन किया गया है।
ताऊ देवीलाल बायो डायवर्सिटी पार्क में विभिन्न औषधीय व अन्य पौधों का बड़ा बेड़ा है। यहां आने वाले लोगों को शौचालय की समस्या थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए विधायक ने लोगों की इस मांग को पूरा कराया। यहां एक शौचालय तो नया बनाया गया है, जबकि दूसरे का रेनोवेशन किया गया है। विधायक सुधीर ङ्क्षसगला के साथ पार्षद मनीष वजीराबाद, महेश दायमा, कुलदीप वोहरा, भाजपा के सरस्वती मंडल अध्यक्ष अभिषेक गुलाटी, महामंत्री अशोक डबास, कर्मवीर यादव, मोहित कुमार, सुरेंद्र डागर, मनोज कुमार, सुरेश डागर, अजीत यादव, राहुल, प्रदीप, क्षेत्रपाल, अजीत सिंह मान, जैन पांडेय, हरि टोकस, भजनलाल, उदय सिंह आदि मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि सेहतमंद रहने के लिए हर व्यक्ति प्रकृति से जुड़कर रहे। अपने को फिट रखने के लिए सुबह की सैर करे। गुरुग्राम में जगह-जगह पर पार्कों का निर्माण करके लोगों को सेहतमंद रहने की सुविधा दी गई है। सभी इन सुविधाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि हरियाली बढ़ाने के लिए समय-समय पर पेड़ जरूर लगाएं। पेड़ों से हमारा जीवन जुड़ा है। प्राकृतिक ऑक्सीजन लेने के लिए हमें प्रकृति का साथ लेना होगा।
Please share your NEWS on below source and follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
0 Comments