जन्मदिन पर बांटे राशन- वार्ड 3 आम आदमी पार्टी टीम
गुरुग्राम 23 फरवरी
साथी का जन्मदिन मनाने के लिए वार्ड 3 के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने चावल दाल राशन के पैकेट बांटेl आज सुबह पालम विहार सेक्टर 22-23 के लेबर चौक पर 70-80 मजदूरों को राशन बांट कर नए कार्यकर्ता अभिषेक शर्मा ने अपने जन्मदिन का शुभारंभ कियाl उनके साथ वार्ड 3 के सचिन शर्मा, महिपाल यादव और आम आदमी पार्टी के साथी मनीष मक्कर और हरि सिंह चौहान ने फल भी बांटेl
Please share your NEWS on below source and follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
बादशाहपुर अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा ने बताया गुडगांव के हर वार्ड में आम आदमी पार्टी सक्रिय हो गई है और अलग-अलग सामाजिक गतिविधियां कर रही हैl हमारी कोशिश है गुडगांव के लोगों की समस्याएं सरकार तक पहुंचाएं और मूलभूत सुविधाओं में राहत दिलाएंl
जिला अध्यक्ष मुकेश डागर कोच ने बताया कि कल ही हमने हरियाणा सरकार द्वारा डेवलपमेंट चार्जेस 10 गुना बढ़ोतरी का पुरजोर विरोध किया और आज मुख्यमंत्री को अपना तुगलकी फरमान वापस लेना पड़ाl मालूम होता है यह सरकार बिना सोचे समझे आदेश दे देती है चाहे उसके बाद जनता को कितनी तकलीफ सहनी पड़ती हैl
गुडगांव अध्यक्ष महावीर वर्मा ने कहा 2014 से आज तक बीजेपी की केंद्रीय और राज्य सरकार बिना सोचे समझे आदेश जारी करती रहती है और जनता को चुपचाप सहना पड़ता हैl चाहे मोदी जी का नोट बंदी का फैसला हो या जब कोविड-19 के मरीज अधिक ना होने के बावजूद पूरे देश को घर बंदी का फैसला हो, बिना विशेषज्ञों से मशवरा किए यह सरकार देश के लोगों के साथ बेहूदा मजाक करती रहती हैl डॉ सारिका ने कहा हम डेवलपमेंट चार्ज वापस लेने के फैसले का स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं सरकार ऐसे फैसले जनता की सलाह मशवरे के बिना ना करेl
0 Comments