महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम हो रहा तैयार

महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम हो रहा तैयार



-मुख्यालय तथा जिला मुख्यालय के साथ वीसी के जरिए हो सकेगी बैठक

महेंद्रगढ, 22 फरवरी / प्रमोद बेवल

 मुख्यालय तथा जिला मुख्यालय के साथ बैठक करने के लिए अब उपमंडल के अधिकारियों को बार-बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम तैयार किया जा रहा है। उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने आज इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम की तैयारियों का जायजा लिया।

डीसी ने पिछले दिनों एसडीएम महेंद्रगढ़ को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम स्थापित करने के निर्देश दिए थे। इस संबंध में प्रथम तल पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम तैयार करने की योजना बनाकर उसे धरातल पर उतारा जा रहा है। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में एक साथ 10 से 15 अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था होगी।

एसडीएम महेंद्रगढ़ दिनेश कुमार ने बताया कि एक बड़े रूम का पार्टीशन करके वीसी रूम के लिए जगह तैयार कर ली गई है। अब यहां पर बड़ी एलईडी तथा कैमरा लगाने का काम जल्द शुरू होगा। कनेक्टिविटी में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए एनआईसी द्वारा दोहरी लाइन की व्यवस्था भी की जाएगी। यहां पर एयर कंडीशनर भी लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कई बार थोड़ी बहुत देर की मीटिंग के लिए भी मुख्यालय या जिला मुख्यालय पर जाना पड़ता था। यह व्यवस्था होने से उप मंडल के अधिकारियों का समय बचेगा। साथ ही सरकार का आने-जाने का खर्च भी बचेगा।

तेजी से बदलते इस दौर में हमें आधुनिक तकनीक के साथ जुड़ते हुए काम करना होगा। तकनीक का प्रयोग करते हुए न केवल सरकार का खर्च बचेगा बल्कि अधिकारियों को भी सुविधा होगी।
इस वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम के निरीक्षण के अलावा उपायुक्त श्यामलाल पुनिया ने लघु सचिवालय महेंद्रगढ के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लघु सचिवालय में सफाई रखने के बारे में कहा तथा लघु सचिवालय स्थित रिकार्ड रूम के बारे जानकारी ली।

ल पुु
बाक्स्््स्
महेंद्रगढ़ 22 फरवरी। उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने आज महेंद्रगढ़ लघु सचिवालय का औचक निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीसी श्याम लाल पुनिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए की कार्यालयों के आसपास किसी प्रकार की गंदगी नहीं होनी चाहिए। प्रतिदिन संबंधित विभाग के अधिकारी अपने कार्यालयों के आसपास चेक करें कि किसी प्रकार की गंदगी तो नहीं है। उन्होंने निर्देश दिए कि अगर किसी कार्यालय के आसपास गंदगी मिली तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारियों की जिम्मेवारी बनती है की कूड़ा करकट को इधर-उधर ना फेंककर डस्टबिन में ही डालें। इस मौके पर उन्होंने रिकॉर्ड रूम के बारे में जानकारी ली।

Please share your NEWS on below source and follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Twitter@ajeybharatnews

Post a Comment

0 Comments