एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता थे दीन दयाल उपाध्याय-ब्रहम यादव

एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता थे दीन दयाल उपाध्याय-ब्रहम यादव



--समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि


--मुख्यमंत्री के नेतृृत्व में अंत्योदय के सिद्वांत पर काम कर रही है प्रदेश की भाजपा सरकार

Please share your NEWS on below source and follow us also

Email-ajeybharat9@gmail.com

Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

http://facebook.com/Ajeybharatkhabar

http://youtube.com/c/Ajeybharatnews

http://instagram.com/ajeybharatnews

Twitter@ajeybharatnews

गुरूग्राम। शुक्रवार को भाजपा द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया। इसी कडी में निगम पार्षद ब्रहम यादव के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कादीपुर स्थित कार्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्वासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए निगम पार्षद ब्रहम यादव ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता थे। उनका सारा जीवन वंचितों की सेवा को समर्पित रहा। उनका प्रयास था कि सरकार की सेवाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचे। 


ब्रहम यादव ने कहा कि आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पद्चिन्हों पर चलते हुए हरियाणा के यशस्वी व लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अंत्योदय के तहत समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहंुचाने का काम कर रही है। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई परिवार पहचान पत्र योजना इसकी बानगी भर है जिसका दूसरे प्रदेशों की सरकारें भी अनुसरण कर रही है। पात्र लोगों को आर्थिक तौर पर स्वावलांबी बनाने की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता का प्रमाण है।


ब्रहम यादव ने कहा कि आज हम सभी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों का अनुसरण करके समाज के गरीब, वंचित तथा शोषित वर्ग का कल्याण करना चाहिए। इसी से समाज में व्याप्त आर्थिक असमानता को समाप्त किया जा सकता है। उन्होनें कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार सदा आने वाली पीढियों को मागदर्शन देने का काम करते रहेंगे। 



इस अवसर पर प्रधान राजेंद्र उजिनवाल, प्रदीप बंसोर, बबिंद्र यादव, भाजपा प्रदेश आईटी सह प्रमुख रोहित सैनी, आजीवन सहयोग निधि के जिला संयोजक साहित यादव, मुकेश यादव सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments