जिले में अवैध कब्जे को हटाने को एंटी भू माफिया टीम तैयार

 जिले में अवैध कब्जे को हटाने को  एंटी भू माफिया टीम तैयार


बागपत में सरकारी और निजी जमीनों से अवैध कब्जे हटाये जाएंगे। कब्जों की शिकायतों को लेकर एक बार फिर एंटी भू माफिया टास्क फोर्स कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।  प्रशासनिक अधिकारी जल्द ही टास्क फोर्स की बैठक लेकर कार्रवाई के निर्देश जारी करेंगे सरकारी संपत्तियों को कब्जा मुक्त कराया जाएगा


बागपत जिले की तीनों तहसीलों में भूमि कब्जे की शिकायतें तहसील दिवसों में पहुंच रही थी। जिसके लिए तहसील स्तर पर विवादों को समाप्त कराया जा रहा था। लेकिन समस्याओं का समाधान ना होने पर जिला प्रशासन एक बार फिर एंटी भू माफिया टास्क फोर्स का सहारा लेकर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील स्तरीय एंटी भू माफिया टास्क फोर्स सक्रिय की जा रही है, जो जमीनों पर अवैध कब्जों के मामलों पर कार्रवाई करेंगे। एडीएम अमित कुमार द्वारा टास्क फोर्स को लेकर तीनों तहसीलों के एसडीएम के साथ बातचीत हुई है जल्द ही इस पर कार्रवाई तेज कर दी जाएंगी। बता दें कि जनपद की तीनों तहसीलों में पहले से ही टास्क फोर्स के गठन किए गए थे और जमीनों को कब्जा मुक्त कराने का कार्य किया गया था लेकिन समय के साथ यह एंटी भू माफिया टास्क फोर्स प्रशासनिक कार्यों के चलते भी में पड़ गए अब एक बार फिर इनको सक्रिय करने की तैयारी चल रही है।



Post a Comment

0 Comments