जयहिन्द जनसेवा फ़ाउंडेशन द्वारा सेका गाँव में जांच शिविर का आयोजन
सेका गांव में लगे स्वास्थ्य कैंप में लगभग 200 लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच की गई व उचित परामर्श,इलाज और दवाइयाँ भी वितरित की।
कैम्प का आयोजन जयहिन्द जनसेवा फ़ाउंडेशन NGO के संस्थापक और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष यतेंद्र राव ने किया व उपस्थित लोगों का धन्यवाद करते हुए बताया कि एनजीओ काफी समय से समाज सेवा के कार्यों में जुटा हुआ है और मानवता के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने में तत्पर रहता है , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड़ जी के सुपुत्र एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य श्री आदित्य धनखड़ व जिला महेंद्रगढ़ भाजपा अध्यक्ष राकेश कैलाश चंद शर्मा ने विशेष रूप से शिरकत की।
कैम्प में गुरुग्राम से आए डॉक्टर हिमांशु शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे व , डा॰कृष्णा यादव,डॉक्टर विनय, डॉक्टर शशि राव, डॉक्टर तनुश्री व अन्य मेडिकल स्टाफ़ उपस्थित रहें। यतेंद्र राव का कहना है कि संस्था इससे पूर्व भी अनेकों मेडिकल कैंप लगा चुकी है तथा कोविड में लगातार लोगों की मदद के लिए आगे आकर कार्य किया है । कार्यक्रम में विशेष रूप से मंजीत यादव नांगल सिरोही,पंकज सेका व करिरा, सतीश गोयल, प्रो॰राजबीर,संदीप माल्ड़ा, पंकज अग्निहोत्री व अन्य लोगो का सहयोग प्राप्त हुआ ।
Please share your NEWS on below source and follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
0 Comments