नेताजी नगर में इंटरलाकिंग टाइलों से पक्की होंगी गलियां, नारियल फोड़कर किया शिलान्यास : नरेश कौशिक
-मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से बहादुरगढ़ के विकास के लिए करोड़ों रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत कीं
बहादुरगढ़, (गौरव शर्मा)
भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि लाइनपार के नेताजी नगर की सभी कच्ची गलियों को पक्का किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बहादुरगढ़ शहर के विकास के लिए उनकी मांग पर करोड़ों रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत की हैं। ऐसे में शहर में विकास की कोई कमी नहीं रहेगी। जरूरत अनुसार हर कालोनी में विकास कराया जाएगा। नेताजी नगर की कई गलियों में पेयजल व सीवर की लाइन डाल दी गई थी। अब उन्हें पक्का किया जा रहा है। ये सभी गलियां इंटरलाकिंग टाइलों से बनाई जाएंगी। ये बात पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने नेताजी नगर में वार्ड सात के अंतर्गत एक गली के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने वार्ड वासियों व गणमान्य लोगों की मौजूदगी में नेताजी नगर की एक गली के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि भाजपा के राज में मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिलसिलेवार विकास कार्य कराने में जुटे हुए हैं। बहादुरगढ़ में भी विकास कार्य जाेरों पर हैं। उनकी ओर से दिल्ली से जोड़ने वाले तीन रास्तों को पक्का करने का कार्य करवाया जा रहा है। अब कालोनियों की कच्ची गलियों को भी पक्का करने का काम किया जा रहा है। डी प्लान से यह काम किया जा रहा है। डी प्लान से बहादुरगढ़ में करीब ढाई करोड़ से अधिक राशि से गलियां व अन्य विकास कार्य किए जा रहे हैं। इस मौके पर अटल मंडल अध्यक्ष सचेत कुमार, बहादुरगढ़ मंडल अध्यक्ष कृष्ण चंद्र, जिला उपाध्यक्ष रणबीर राठी, पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी, राजेश तंवर, दिनेश शेखावत, पालेराम शर्मा, परमिंदर जागड़ा, सुरेंद्र भारद्वाज, डल्लू पहलवान, शीलू, जयभगवान अनिल सिंघल, बिजेंद्र वशिष्ठ, रजनीश पंडित, रवि, बलजीत भगत, संदीप अहलावत, चंद्रभान व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड के मुख्य व्यक्ति मौजूद रहें।
Please share your NEWS on below source and follow us also
Email-ajeybharat9@gmail.com
Whatsapp Group https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
http://facebook.com/Ajeybharatkhabar
http://youtube.com/c/Ajeybharatnews
http://instagram.com/ajeybharatnews
0 Comments